जौनपुर: जिले के लाइन बाजार थाने के पास बनी गैस एजेंसी की दुकान में सिलेंडर के फटने से बड़ा धमाका हो गया. इस धमाके में गैस एजेंसी की दुकान बुरी तरह से धराशाही हो गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फायर विभाग की टीम द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है. जेसीबी की मदद से मलबे में दबे लोगों को खोजने का काम तेजी से किया जा रहा है. अभी तक इस हादसे में 5 की मौत हो चुकी है जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि लाइन बाजार थाने के पास बनी गैस एजेंसी की दुकान में ब्लास्ट हुआ है. लगातार राहत बचाव कार्य जारी है. घटना के बारे में डीएम ने बताते हुए हैं कहा की जांच करने पर पता चलेगा कि गैस सिलेंडर फटा है या ऑक्सीजन गैस ब्लास्ट हुआ है.
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर ऑक्सीजन गैस का काम पिछले 20 सालों से हो रहा है. इससे गैस भरने के समय अचानक गैस ब्लास्ट हो गया जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.