जौनपुर: आपने मंदिर तो बहुत देखे होंगे, लेकिन ऐसा मंदिर नहीं देखा होगा, जहां फूल-माला-प्रसाद नहीं बल्कि मन्नत पूरी होने पर लोग दीवार घड़ी चढ़ाते हैं. जौनपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर मड़ियाहूं के पास रामपुर निसफी गांव में एक ऐसा मंदिर है, जिसे लोग अब घड़ी वाले बाबा के नाम से जानते हैं.
इस मंदिर में मन से मांगी गई मन्नत पूरी होने पर भक्त यहां दीवार घड़ी चढ़ाते हैं. मंदिर में हर रोज सैकड़ों की संख्या में दीवार घड़ी चढ़ाई जाती है. चुनावी मौसम में तो यहां भक्तों से ज्यादा सांसद और विधायकों का काफिला देखने को मिलता है. टिकट पाने की चाह में दूर-दूर से सांसद-विधायक घड़ी वाले बाबा के दरबार में अपने समय को बदलने की मन्नत मांगते हैं.
मंदिर के पुजारी रमेश यादव बताते हैं कि चुनावी मौसम में यहां सांसद विधायक भी खूब आ रहे हैं. सब टिकट पाने की चाह में यहां दर्शन-पूजन के लिए आते हैं और मन्नत मांगते हैं. यही नहीं लखनऊ जाते समय भी कई नेता यहां आते हैं. यहां तक कि अधिकारी भी यहां रुकते हैं और दर्शन पूजन करते हैं.