ETV Bharat / state

विभिन्न क्षेत्रों में डूबने से चार की मौत, जानें कहां-कहां घटी घटनाएं - four died due to drowning

सिकरारा थाना क्षेत्र (sikrara police station area) के निजामुद्दीनपुर में कुछ बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे. उसी दौरान दो बच्चों का पैर फिसल गया और वे लाताब में जा गिरे.

etv bharat
विभिन्न थाना इलाकों में डूबने से चार की मौत
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 9:48 PM IST

जौनपुर. जिले के विभिन्न थाना इलाकों में डूबने से 4 की मौत हो गयी. मरने वालों में 2 मासूम बच्चे भी शामिल है. सिकरारा थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर में कुछ बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे. उसी दौरान दो बच्चों का पैर फिसल गया और वे लाताब में जा गिरे. बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे खेल रहे थे.

उसी दौरान दो बच्चों का पैर फिसल गया और वे तालाब में गिर गए. इसके बाद वे डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने तालाब से बच्चों को निकालने का प्रयास किया लेकिन तब तक दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई.

गौरतलब हैं कि जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर निवासी स्वर्गीय अखिलेश सिंह का पुत्र अंशु सिंह (8) और प्रदीप सिंह का पुत्र रूद्र सिंह (6) गांव में ही स्थित तालाब के किनारे से तीन अन्य बच्चों के साथ दौड़ लगा रहे थे. दोनों का पैर फिसल जाने से दोनों तालाब में गिर गए जबकि उनके साथ तीन अन्य बच्चे दौड़ लगाते हुए आगे निकल गए. डूबने के लगभग आधे घंटे के बाद जब घर वालों ने दोनों बच्चों की खोज शुरू की और साथ गए अन्य बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया कि तालाब तक दोनों साथ में थे.

इसे भी पढ़ेंः यमुना नदी में डूबे दो युवक, एक की बची जान एक लापता


वहीं, जिले के ही मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के सकरा गांव निवासी चंद्र प्रकाश पांडेय का इकलौता पुत्र प्रशांत पांडेय (18) प्रयागराज से बीएससी की पढ़ाई कर रहा था. वह होली की छुट्टी में घर आया था. होली खेलने के बाद प्रशांत कुछ साथियों के साथ गांव में ही नदी में नहाने गया था. गहरे पानी में जाने से वह डूब गया. साथियों के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने खोजबीन के दौरान करीब 45 मिनट बाद प्रशांत को खोज निकाला. बेहोशी की हालत में मछलीशहर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. डाॅक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया.

वहीं, सीएससी के डाक्टर स्वत्रंत कुमार ने बताया कि तालाब में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई थी. ग्राम प्रधान उमेश कुमार सिंह ने बताया कि अंशु के माता-पिता का निधन पहले ही हो गया था.

अंशु अपनी दादी के साथ रहता था जबकि रूद्र सिंह के पिता बाहर मजदूरी का काम करते हैं. दो अन्य जिनकी डूबने से मौत हुई वो एक मछलीशहर तो दूसरा सुजानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जौनपुर. जिले के विभिन्न थाना इलाकों में डूबने से 4 की मौत हो गयी. मरने वालों में 2 मासूम बच्चे भी शामिल है. सिकरारा थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर में कुछ बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे. उसी दौरान दो बच्चों का पैर फिसल गया और वे लाताब में जा गिरे. बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे खेल रहे थे.

उसी दौरान दो बच्चों का पैर फिसल गया और वे तालाब में गिर गए. इसके बाद वे डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने तालाब से बच्चों को निकालने का प्रयास किया लेकिन तब तक दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई.

गौरतलब हैं कि जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर निवासी स्वर्गीय अखिलेश सिंह का पुत्र अंशु सिंह (8) और प्रदीप सिंह का पुत्र रूद्र सिंह (6) गांव में ही स्थित तालाब के किनारे से तीन अन्य बच्चों के साथ दौड़ लगा रहे थे. दोनों का पैर फिसल जाने से दोनों तालाब में गिर गए जबकि उनके साथ तीन अन्य बच्चे दौड़ लगाते हुए आगे निकल गए. डूबने के लगभग आधे घंटे के बाद जब घर वालों ने दोनों बच्चों की खोज शुरू की और साथ गए अन्य बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया कि तालाब तक दोनों साथ में थे.

इसे भी पढ़ेंः यमुना नदी में डूबे दो युवक, एक की बची जान एक लापता


वहीं, जिले के ही मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के सकरा गांव निवासी चंद्र प्रकाश पांडेय का इकलौता पुत्र प्रशांत पांडेय (18) प्रयागराज से बीएससी की पढ़ाई कर रहा था. वह होली की छुट्टी में घर आया था. होली खेलने के बाद प्रशांत कुछ साथियों के साथ गांव में ही नदी में नहाने गया था. गहरे पानी में जाने से वह डूब गया. साथियों के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने खोजबीन के दौरान करीब 45 मिनट बाद प्रशांत को खोज निकाला. बेहोशी की हालत में मछलीशहर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. डाॅक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया.

वहीं, सीएससी के डाक्टर स्वत्रंत कुमार ने बताया कि तालाब में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई थी. ग्राम प्रधान उमेश कुमार सिंह ने बताया कि अंशु के माता-पिता का निधन पहले ही हो गया था.

अंशु अपनी दादी के साथ रहता था जबकि रूद्र सिंह के पिता बाहर मजदूरी का काम करते हैं. दो अन्य जिनकी डूबने से मौत हुई वो एक मछलीशहर तो दूसरा सुजानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.