जौनपुरः मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सोईथा मजार के पास आबकारी सेल्समैन से मारपीट कर लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट के पैसों के साथ घटना में प्रयुक्त कट्टा, जिंदा कारतूस और दो बाइक बरामद की है.
मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सेल्समैन से लूट की घटना में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से लूटे गए 64,400 रुपये भी बरामद कर लिए. जिन आरोपियों को पकड़ा गया है, उनमें से एक छात्र नेता टीडी कॉलेज के छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ चुका है.
पुलिस ने लूट करने वाले आरोपी अंकुश चौहान (23) निवासी सराय कालीदास थाना मड़ियाहूं, धीरज यादव (20) ग्राम परियांव कुड़वा थाना लाईन बाजार, विपिन यादव (23) निवासी सराय कालीदास थाना मड़ियाहूं, विजय प्रकाश यादव (23) निवासी परियावां थाना लाइन बाजार, पीयूष यादव (21) निवासी रारी परियावां निवासी लाइन बाजार को गिरफ्तार किया है. ये सभी अभियुक्त जौनपुर के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने सुबह जब गिरफ्तार किया, तब वह लूटे गये रुपयों का बंटवारा कर रहे थे.
विवादास्पद बयान से संबंधित मामले में मुंबई पुलिस ने नुपुर शर्मा को तलब किया
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से सेल्समैन के पास से लूटा गया कुल रुपया और घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साईकिल नम्बर UP62 CG 0946 और दूसरी गोल्डेन कलर की होण्डा मोटर साईकिल जिसका नम्बर UP62 AB 1200 था. उसे मौके पर बरामद किया. गिरफ्तारी के बाद सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया
एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने इस खुलासे के बाद अपनी पुलिस टीम की पीठ थप थपाई. लेकिन इस खुलासे से पुलिस की कार्यप्रणाली पर तमाम सवाल भी उठाए जा रहे हैं. एसपी ग्रामीण ने घटना के समय मीडिया को बताया था कि लूट का प्रयास किया गया. जबकि आज उसी घटना का खुलासा कर रही है. जिसमें 5 आरोपी पकड़े भी गए. इनके पास से लूट के रुपये, अवैध असलहा की बरामदगी और दो मोटरसाईकिल भी दिखाई गई है. जब लूट ही नहीं हुई तो खुलासा व बरामदगी कैसे हुई ?
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप