जौनपुर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के चहरासू चौराहे के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में भीषण आग लगने से पांच लाख का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
कोतवाली थाना क्षेत्र के चहरासू चौराहा स्थित संजय रेडियो इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में बीती रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग इतनी भंयकर थी कि दुकान में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए. दुकान आबादी वाले क्षेत्र में होने के कारण अलग बगल रह रहे परिवारों को बचाने का काम किया गया. घटना की तत्काल सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का काम किया. घटना में किसी की हताहत की सूचना नहीं है.
सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के चहारसू चौराहे के पास एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई. आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जहां मौके पर तीन दमकल गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझाने का कार्य किया. आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- जौनपुर में फांसी के फंदे से लटकता मिला अधेड़ का शव, बेटे ने लगाया हत्या का आरोप