जौनपुर: सोशल मीडिया पर युवाओं को आज उल्टे सीधे वीडियो और टिक-टॉक के माध्यम से जल्दी मशहूर होने की चाह कभी-कभी उन्हें नुकसान भी पहुंचा रही है. जिले के जफराबाद की रहने वाली एक युवती को मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के ऊपर कमेंट करते हुए अभद्र टिक टॉक वीडियो बनाकर वायरल करना भारी पड़ गया.
इस वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री पर अभद्र कमेंट किए गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा तो इस मामले पर भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताई. साथ ही पुलिस अधिकारियों से इस वीडियो को बनाने वाले के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की. अब जनपद की पुलिस ने टिक टॉक वीडियो बनाने वाली युवती बबली यादव के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है और उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
टिक टॉक पर इन दिनों पुलिसकर्मी से लेकर देश की युवाओं की बड़ी आबादी सक्रिय है. जौनपुर में पिछले दिनों एक युवती की ओर से पुलिस चौकी में टिक टॉक वीडियो बनाया गया था, जिसके बाद चौकी इंचार्ज पर ही गाज गिर गई. अब एक बार फिर जफराबाद क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह के ऊपर दो टिक टॉक वीडियो बनाए हैं.
इसमें गानों के माध्यम से अभद्र रूप से उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जनपद के भाजपाइयों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की. जफराबाद पुलिस ने युवती के नाम और पते के आधार पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं उसकी आईडी से इस टिक टॉक वीडियो को भी डिलीट कराया गया. अब पुलिस युवती के ऊपर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
बबली यादव नाम की एक युवती ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री पर अभद्र रूप से कमेंट करते हुए टिक टॉक वीडियो बनाया है, जिस पर कार्रवाई की गई है .आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
-सुशील कुमार सिंह, सीओ सिटी