ETV Bharat / state

CM और गृहमंत्री पर अभद्र टिक टॉक वीडियो बनाना पड़ा भारी, FIR दर्ज - सीएम योगी और अमित शाह के ऊपर टिक टॉक वीडियो

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक युवती को टिक टॉक पर वीडियो बनाना भारी पड़ गया. दरअसल, जफराबाद की रहने वाली एक युवती ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के ऊपर कमेंट करते हुए अभद्र टिक टॉक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसको लेकर युवती के ऊपर कार्रवाई की जा रही है.

tik tok video got viral
टिक टॉक वीडियो हुआ वायरल
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 12:58 PM IST

जौनपुर: सोशल मीडिया पर युवाओं को आज उल्टे सीधे वीडियो और टिक-टॉक के माध्यम से जल्दी मशहूर होने की चाह कभी-कभी उन्हें नुकसान भी पहुंचा रही है. जिले के जफराबाद की रहने वाली एक युवती को मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के ऊपर कमेंट करते हुए अभद्र टिक टॉक वीडियो बनाकर वायरल करना भारी पड़ गया.

जानकारी देते सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह.

इस वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री पर अभद्र कमेंट किए गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा तो इस मामले पर भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताई. साथ ही पुलिस अधिकारियों से इस वीडियो को बनाने वाले के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की. अब जनपद की पुलिस ने टिक टॉक वीडियो बनाने वाली युवती बबली यादव के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है और उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

टिक टॉक पर इन दिनों पुलिसकर्मी से लेकर देश की युवाओं की बड़ी आबादी सक्रिय है. जौनपुर में पिछले दिनों एक युवती की ओर से पुलिस चौकी में टिक टॉक वीडियो बनाया गया था, जिसके बाद चौकी इंचार्ज पर ही गाज गिर गई. अब एक बार फिर जफराबाद क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह के ऊपर दो टिक टॉक वीडियो बनाए हैं.

इसमें गानों के माध्यम से अभद्र रूप से उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जनपद के भाजपाइयों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की. जफराबाद पुलिस ने युवती के नाम और पते के आधार पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं उसकी आईडी से इस टिक टॉक वीडियो को भी डिलीट कराया गया. अब पुलिस युवती के ऊपर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

बबली यादव नाम की एक युवती ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री पर अभद्र रूप से कमेंट करते हुए टिक टॉक वीडियो बनाया है, जिस पर कार्रवाई की गई है .आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
-सुशील कुमार सिंह, सीओ सिटी

जौनपुर: सोशल मीडिया पर युवाओं को आज उल्टे सीधे वीडियो और टिक-टॉक के माध्यम से जल्दी मशहूर होने की चाह कभी-कभी उन्हें नुकसान भी पहुंचा रही है. जिले के जफराबाद की रहने वाली एक युवती को मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के ऊपर कमेंट करते हुए अभद्र टिक टॉक वीडियो बनाकर वायरल करना भारी पड़ गया.

जानकारी देते सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह.

इस वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री पर अभद्र कमेंट किए गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा तो इस मामले पर भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताई. साथ ही पुलिस अधिकारियों से इस वीडियो को बनाने वाले के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की. अब जनपद की पुलिस ने टिक टॉक वीडियो बनाने वाली युवती बबली यादव के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है और उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

टिक टॉक पर इन दिनों पुलिसकर्मी से लेकर देश की युवाओं की बड़ी आबादी सक्रिय है. जौनपुर में पिछले दिनों एक युवती की ओर से पुलिस चौकी में टिक टॉक वीडियो बनाया गया था, जिसके बाद चौकी इंचार्ज पर ही गाज गिर गई. अब एक बार फिर जफराबाद क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह के ऊपर दो टिक टॉक वीडियो बनाए हैं.

इसमें गानों के माध्यम से अभद्र रूप से उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जनपद के भाजपाइयों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की. जफराबाद पुलिस ने युवती के नाम और पते के आधार पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं उसकी आईडी से इस टिक टॉक वीडियो को भी डिलीट कराया गया. अब पुलिस युवती के ऊपर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

बबली यादव नाम की एक युवती ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री पर अभद्र रूप से कमेंट करते हुए टिक टॉक वीडियो बनाया है, जिस पर कार्रवाई की गई है .आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
-सुशील कुमार सिंह, सीओ सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.