ETV Bharat / state

हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर काट रहा परिवार - जौनपुर ताजा खबर

जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव की निवासी कलावती देवी अपने बच्चे के हत्या के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए दर-दर भटक रही है. इससे परेशान होकर पीड़ित परिवार ने इसकी गुहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगाई गई है.

हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर काट रहा परिवार
हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर काट रहा परिवार
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 1:39 PM IST

जौनपुर: जिले में पुलिस के चलते पिछले 12 दिनों से एक गरीब परिवार हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थानों का चक्कर लगा रहा है. जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव की निवासी कलावती देवी अपने बच्चे के हत्या के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए जब लाइन बाज़ार थाना जाती तो उन्हें वहां से कोतवाली थाने के लिए भेज दिया जाता था. कोतवाली थाने पर जाने पर उन्हें यह बताया जाता कि यह मुकदमा लाइन बाजार थाने में पंजीकृत होगा. इससे परेशान होकर पीड़ित परिवार और गांव के अन्य लोगों द्वारा इसकी गुहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगाई गई है.

शव को लावारिस दिखाकर पुलिस ने किया था अंतिम संस्कार
जिले बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव की निवासी कलावती देवी इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंची. मृतक नन्हू के चाचा मुनीर ने आरोप लगाया कि विगत 12 दिसंबर को उनका भतीजा नन्हू प्रिंस बैंड पार्टी में बाजा बजाने के लिए सिद्धार्थ उपवन में गया था. बैंड बजाने के बाद वह वापस घर नहीं पहुंचा. घर वालों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें पता चला कि उसकी शव सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला था. जिसे लाइन बाजार थाने ने अपने कब्जे में लिया था. शव को लावारिस दिखाकर पुलिस द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था. परिवार वालों को बाद में पता चला कि उसकी हत्या बैंड में ही शामिल कुछ लोगों ने की थी.

मृतक के चाचा मुनीर का कहना था कि बैंड बजाने के बाद उनके भतीजे नन्हू को कादिर और नाटे नाम के शख्स अपने साथ ले गए. घर ले जाने के बाद उसके साथ मारपीट की गई और इसके बाद उसे रेलवे क्रासिंग पर फेंक आए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर उनकी मुलाकात एसपी से नहीं हो पाई. दूसरे मामले की जांच के लिए एसपी राजकरण नैय्यर मौके पर गए हुए थे. ऐसे में पीड़ित पक्ष ने पूरे मामले से एसपी देहात को अवगत कराया.

जौनपुर: जिले में पुलिस के चलते पिछले 12 दिनों से एक गरीब परिवार हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थानों का चक्कर लगा रहा है. जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव की निवासी कलावती देवी अपने बच्चे के हत्या के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए जब लाइन बाज़ार थाना जाती तो उन्हें वहां से कोतवाली थाने के लिए भेज दिया जाता था. कोतवाली थाने पर जाने पर उन्हें यह बताया जाता कि यह मुकदमा लाइन बाजार थाने में पंजीकृत होगा. इससे परेशान होकर पीड़ित परिवार और गांव के अन्य लोगों द्वारा इसकी गुहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगाई गई है.

शव को लावारिस दिखाकर पुलिस ने किया था अंतिम संस्कार
जिले बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव की निवासी कलावती देवी इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंची. मृतक नन्हू के चाचा मुनीर ने आरोप लगाया कि विगत 12 दिसंबर को उनका भतीजा नन्हू प्रिंस बैंड पार्टी में बाजा बजाने के लिए सिद्धार्थ उपवन में गया था. बैंड बजाने के बाद वह वापस घर नहीं पहुंचा. घर वालों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें पता चला कि उसकी शव सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला था. जिसे लाइन बाजार थाने ने अपने कब्जे में लिया था. शव को लावारिस दिखाकर पुलिस द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था. परिवार वालों को बाद में पता चला कि उसकी हत्या बैंड में ही शामिल कुछ लोगों ने की थी.

मृतक के चाचा मुनीर का कहना था कि बैंड बजाने के बाद उनके भतीजे नन्हू को कादिर और नाटे नाम के शख्स अपने साथ ले गए. घर ले जाने के बाद उसके साथ मारपीट की गई और इसके बाद उसे रेलवे क्रासिंग पर फेंक आए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर उनकी मुलाकात एसपी से नहीं हो पाई. दूसरे मामले की जांच के लिए एसपी राजकरण नैय्यर मौके पर गए हुए थे. ऐसे में पीड़ित पक्ष ने पूरे मामले से एसपी देहात को अवगत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.