जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का एक अजीब कारनामा सामने आया है. विश्वविद्यालय से संबंद्ध राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ के एक शुभम तिवारी नाम के छात्र की मार्कशीट में अजीबोगरीब गड़बड़ी पायी गयी है. छात्र के मार्कशीट में अंकों वाले कॉलम कई जगहों पर कांग्रेस लिख दिया गया है. वहीं, अब विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि मार्कशीट में हुई गलती को जल्द ही सुधार कर रिजल्ट अपडेट कर दिया जाएगा.
दरअसल, जौनपुर के सिंगरामऊ क्षेत्र के राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र शुभम तिवारी परेशान हैं. शुभम के माथे पर चिंता की लकीरें हैं. इसका कारण यह है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने उन्हें जो मार्कशीट दी है, उस आधार पर वह या नहीं समझ पा रहे हैं कि वह परीक्षा में उत्तीर्ण है या अनुत्तीर्ण. बीए तृतीय वर्ष के छात्र शुभम तिवारी के अंकपत्र में यूनिवर्सिटी ने अंकों के कॉलम में कांग्रेस लिख दिया है. यह गलती एक दो जगह नहीं बल्कि कई जगहों पर है.
साइबर कैफे पर जाकर जब छात्र शुभम तिवारी ने अपना रिजल्ट देखा तो उन्हें अपने मार्कशीट में कांग्रेस लिखा दिखाई दिया. पहली बार उन्हें लगा कि शायद सर्वर की गड़बड़ी है. उन्होंने दोबारा कोशिश की तो फिर वही रिजल्ट उनके स्क्रीन पर आया. रिजल्ट देखकर शुभम तिवारी परेशान हो उठे. उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर उनके रिजल्ट में इस तरह क्यों लिखा आ रहा है.
इस बात को लेकर शुभम ने शुक्रवार अपने महाविद्यालय में शिकायत दर्ज कराई. जब उन्होंने अपने महाविद्यालय में रिजल्ट दिखाया तो वहां के शिक्षक भी हैरान रह गए. शिक्षकों ने इस बारे में पूर्वांचल विश्वविद्यालय को भी अवगत कराया. शुभम को पर्यावरण विषय में और क्षेत्रीय अध्ययन सुदूर और एशिया के विषय में अंकों के कॉलम में कांग्रेस लिखा हुआ मिला है. इतना ही नहीं बल्कि अंकों के कुल योग के कॉलम में भी नतीजा के सामने कांग्रेस लिखा हुआ है.
इसे भी पढ़ें-Narendra Giri Suicide Case: मौत के पीछे जहर भी तो नहीं, जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया विसरा
इस संबंध में बात करने पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण ने बताया कि यह फॉन्ट की गलती से हुआ है, और विश्वविद्यालय इसे जल्दी सुधार लेगा. उन्होंने कहा कि जो एजेंसी इसमें काम करती है, उसे इस बाबत निर्देश दे दिया गया है.