जौनपुर : जिले में नवागत एसपी अजय पाल शर्मा ने निर्देश पर पुलिस लगातार बदमाशाें पर कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार की देर रात रामपुर पुलिस ने 2 शातिर लुटेरे और अपहरणकर्ताओं काे मुठभेड़ के दौरान दबाेच लिया. बदमाशाें ने पुलिस पर फायरिंग की. एक गाेली रामपुर थानाध्यक्ष के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दाेनाें बदमाशाें के पैर में गाेली लग गई. पुलिस ने दाेनाें बदमाशाें काे पकड़ लिया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिले के नवागत एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने कमान संभालते ही अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के संकेत दे दिए थे. शुक्रवार की देर रात रामपुर पुलिस की बदमाशाें से मुठभेड़ हाे गई. एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर 2 लुटेरे कसेरू बाजार की तरफ से रामपुर बाजार होते हुए जौनपुर जाने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस अलर्ट हाे गई. रामपुर पुलिस, बक्शा पुलिस, एसओजी टीम और सर्विलांस की टीम कोटिगांव नहर पुलिया के पास पहुंच गई. इसके बाद चेकिंग शुरू कर दी. कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर 2 लाेग कसेरू बाजार से रामपुर बाजार की ओर आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने रुकने का इशारा किया ताे वे भागने लगे. इस पर वे हड़बड़ाहट में गिर गए. दोनों बदमाशाें ने पुलिस पर फायर कर दिया. एक गोली थानाध्यक्ष रामपुर के बुलेट फ्रूफ जैकेट पर लगी. एक गोली थानाध्यक्ष बक्सा के करीब से निकल गई.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी. इससे दाेनाें बदमाशाें के पैर में गाेली लग गई. इस पर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. पूछताछ में बदमाशाें ने अपने नाम विनोद यादव पुत्र रमेश यादव ग्राम सिरौली थाना रामपुर जनपद जौनपुर और रूस्तम अंसारी पुत्र मोहम्मद मुस्लिम अंसारी निवासी सहाबुद्दीनपुर थाना गौराबाद शाहपुर जनपद जौनपुर बताए. उनके पास से तमंचा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूट की नकदी बरामद हुई. घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस तरह के मुठभेड़ में अक्सर पुलिस एक ही स्क्रिप्ट पर काम करती नजर आती है. इसके पूर्व लाइनबाजार पुलिस ने भी बावरिया गिरोह के साथ मुठभेड़ में भी इसी तरह की कहानी बताई थी.
यह भी पढ़ें : बहन की शादी के लिए हो रही थी पैसों की कमी तो भाई बना लुटेरा, ऐसे हुआ खुलासा