जौनपुर : जिले में रविवार की देर रात खुटहन इलाके में पुलिस की गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हाे गई. एक बदमाश के पैर में गाेली लग गई. पुलिस ने उसे और भाग रहे 2 तस्कराें काे गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से एक देशी तमंचा, एक खोखा, एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल और गौकशी के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. घायल बदमाश काे उपचार के लिये वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खुटहन और सरायख्वाजा थाने की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की.
जिले के शाहगंज सर्किल में आए दिन पशु तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. पिछले दिनों खुटहन थाना क्षेत्र में भारी संख्या में पशुओं के मुंड व खाल पाए गए थे. इस घटनाक्रम के करीब एक महीने बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार की रात 3 तस्कराें काे दबाेच लिया. अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. संजय कुमार ने बताया कि अभियान के क्रम में खुटहन व सराय ख्वाजा पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गौ तस्कर कुछ जानवरों को काटने का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां उपस्थित एक तस्कर ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी.
पुलिसकर्मी आशीष यादव के बाह में गोली लगी. जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर रूस्तम के पैर में गोली लग गई. इससे वह घायल हाे गया. पुलिस ने उसे और भाग रहे 2 तस्कराें काे दबाेच लिया. मौके से काफी मात्रा में मांस काटने का सामान, असलहा, कारतूस, मोबाइल बरामद किए गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस गैंग का मास्टर माइंड आजमगढ़ का मन्नान है. पुलिस गिराेह के अन्य तस्कराें की तलाश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें : डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी, वेतन पर रोक