जौनपुर: जिले में चार सालों से मेडिकल स्टोरों की जांच को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. जब औषधि विभाग के अधिकारी बदले तो जिले में जनहित को ध्यान में रखते हुए छापेमारी की. इस कार्रवाई में भारी मात्रा में दवाएं जब्त हुई, जिनको जांच के लिए भेजा गया है. कार्रवाई के बाद मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया.
औषधि विभाग की ओर से छापेमारी
- अवैध रूप से संचालित सहारा हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर पर औषधि विभाग की ओर से छापेमारी की गई.
- औषधि विभाग की इस कार्रवाई में भारी मात्रा में दवाओं का जखीरा पकड़ा गया है.
- छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर का न ही लाइसेंस मिला और न ही स्टोर में रखी दवाओं का बिल पाया गया.
- नकली दवाओं की आशंका के आधार पर दवाओं को जांच के लिए भेजा गया है.
सहायक आयुक्त औषधि ने दी जानकारी
सहायक आयुक्त औषधि वाराणसी मंडल के केजी गुप्ता ने बताया कि अभिसूचना के अनुसार पता चला की बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा है, जिसके तहत औषधि निरीक्षक अमित बंसल के साथ छापा डाला गया. मौके पर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नहीं दिखाया गया और न ही दवा का बिल दिखाया गया.
इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: करवा चौथ पर पड़ा महंगाई का असर, दोगुने हुए सामान के रेट
संदिग्ध दवा जब्त कर ली गई हैं. तीन दवाएं मेडिकल जांच के लिए भेजी गई हैं. लगभग 50 हजार रुपये की दवाएं जब्त की गई हैं. जांच में जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ न्यायालय में वाद दाखिल किया जाएगा.
केजी गुप्ता, सहायक आयुक्त औषधि,वाराणसी मंडल