जौनपुर: लोकसभा चुनाव में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया गया. इसमें महिलाओं को वोट देने के लिये जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं को 'पहले मतदान फिर दूसरा काम' करने का संकल्प दिलाया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओ से अपील की गई कि आप अपने साथ अपने जुड़े लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करे, जिससे देश के विकास में आपकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके.
स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया जागरूकता अभियान
निर्वाचन आयोग के आदेश पर जनपद में स्वीप कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम चलाया गया. जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में घरेलू एवं कामकाजी महिलाओं को वोट देने के लिए डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने शपथ दिलाने का काम किया. वहीं महिलाओं को संबोधन करते हुए कहा कि12 मई को मतदान करें फिर दूसरा काम.
कार्यक्रम में सरकारी एवं गैर सरकारी और घरेलू महिलाओं को बुलाया गया था. जिन्हें वोट देने के लिए जागरुक करने का काम किया गया है. महिलाओं को वोट करने के लिए शपथ भी दिलाने का कार्य किया गया.
अरविंद मलप्पा बंगारी, जिलधिकारी