जौनपुर: प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जनपद के विकास कार्यों के लिए 731 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया.
बैठक में जनपद के जनप्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ सभी प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे. इस बजट के माध्यम से जनपद में विकास का खाका खींचा जाएगा. साथ ही खराब हो चुकी सड़कों से लेकर नाली और खड़ंजे का काम बड़ी संख्या में कराया जाएगा. प्रभारी मंत्री ने धान खरीद को लेकर जल्द ही भुगतान कराने के निर्देश भी दिए.
विकास संबंधी कार्यों के लिए बजट पास
बैठक में जिलाधिकारी समेत समीप प्रमुख अधिकारी के साथ जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. इस बैठक में 731 करोड़ रुपए का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया. बैठक में कृषि विभाग के लिए 2233.56 लाख सबसे ज्यादा बजट पास किया गया, जबकि तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीनीकरण 9 होम्योपैथिक एवं 17 आयुर्वेदिक अस्पतालों की स्थापना, ग्रामीण स्वच्छता के लिए 1500 शौचालयों के निर्माण और ग्रामीण आवास के लिए 2215 प्रधानमंत्री आवास के कार्य कराए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए विकास भवन में लगाए गए पोस्टर