जौनपुर: उत्तर प्रदेश के सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है. में भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह के लिए जनसभा कर वोट मांगने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जौनपुर के मल्हनी विधानसभा पहुंचे. दिनेश शर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि "मल्हनी विधानसभा में बीजेपी की सरकार बनती है तो विकास और तेजी से होगा."
बक्सा थाना क्षेत्र स्थित नौपेड़वा बाजार के यादवेश इंटर कालेज में बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह के लिए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जनसभा को संबोधित किया. दिनेश शर्मा के निशाने पर सपा बसपा गठबंधन था. दिनेश शर्मा ने कहा कि "मायावती ने सपा अध्यक्ष को सबसे बड़ा धोखेबाज बताया है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेरी हत्या की साजिश की थी. इनके साथ जाना मेरी सबसे बड़ी भूल थी, लेकिन प्रदेश की जनता को यह पहले से पता था इसलिए बीजेपी को 325 सीटे मिली."
दिनेश शर्मा ने कहा कि "देवरिया से जौनपुर आ रहा हूं, जिस तरह से जनता का समर्थन मिल रहा है उससे एक बात साफ जाहिर हो रही है कि मल्हनी में इस बार भाजपा की जीत हो रही है. दिनेश शर्मा ने आगे कहा कि "जौनपुर में सरकार द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए जनता बीजेपी को ही जिताने का काम कर रही है. बिहार का चुनाव हो या प्रदेश का उपचुनाव भाजपा सभी जगह जीत दर्ज करने वाली है."
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "ये चुनाव देश एवं प्रदेश की दिशा दशा तय करेगा. आपने कांग्रेस एवं बसपा को देखा. ये बताने की जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री एवं योगी की सरकार ने योजनाएं गांव- गांव पहुंच रही है. किसानों को सम्मानित करने का काम किया जा रहा है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि " कोरोना काल में मोदी योगी जी ने संकल्प लिया कि देश के एक व्यक्ति भूखे नहीं सोएगा.