ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, हत्या की आशंका - body found near home

जौनपुर के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव उसी के घर में संदिग्ध हालत में मिला. आशंका जताई जा रही है कि बांकेलाल की हत्या के बाद शव उसके घर के पास लाकर फेंक दिया गया.

jaunpur
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 9:04 PM IST

जौनपुरः सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के हिंदी बघेला गांव में शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बुधवार की दोपहर को जब मां ने शव को देखा तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. जिसके बाद आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. घटना को लेकर के आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को गांव में लाकर फेंक दिया गया.

क्या है पूरा मामला
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के हिंदी बघेला गांव के बांकेलाल नाविक अपने घर में अकेले रहते थे. बांकेलाल का अपनी पत्नी सरिता से विवाद चल रहा था. जिसके चलते बांकेलाल की पत्नी अपने बच्चों के साथ बदलापुर स्थित अपने मायके में रहती थी. कुछ दिनों के लिए बांकेलाल की पत्नी वापस आई थी, लेकिन दोबारा विवाद हो जाने के बाद वह वापस अपने मायके चली गई. घर से कुछ दूरी पर बांकेलाल की मां मनरा देवी भी रहती हैं.

संदिग्ध हालत में व्यक्ति की मौत
बताया जा रहा है मंगलवार की देर रात बांकेलाल अपने कुछ दोस्तों के साथ घर के बाहर ही शकरकंद उबाल रहा था. लेकिन सुबह जब मां बांकेलाल के पास पहुंची तो वह जमीन पर गिरा हुआ था. बांकेलाल के शव के पास शराब की बोलतें भी पड़ी थी. बांकेलाल की मां की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

मौत के कारणों की जांच जारी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल शुरू की. बताया जा रहा है शव में मिट्टी लगी हुई थी. जो उस जगह की नहीं प्रतीत हो रही थी. इसके अलावा वहां पर ढेर सारी शराब की बोतलें भी फेंकी हुई थी. परिजनों को शक है कि हत्या के बाद बांकेलाल के शव को वहां लाकर फेंक दिया गया था. घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सदर रणविजय सिंह ने बताया पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जौनपुरः सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के हिंदी बघेला गांव में शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बुधवार की दोपहर को जब मां ने शव को देखा तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. जिसके बाद आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. घटना को लेकर के आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को गांव में लाकर फेंक दिया गया.

क्या है पूरा मामला
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के हिंदी बघेला गांव के बांकेलाल नाविक अपने घर में अकेले रहते थे. बांकेलाल का अपनी पत्नी सरिता से विवाद चल रहा था. जिसके चलते बांकेलाल की पत्नी अपने बच्चों के साथ बदलापुर स्थित अपने मायके में रहती थी. कुछ दिनों के लिए बांकेलाल की पत्नी वापस आई थी, लेकिन दोबारा विवाद हो जाने के बाद वह वापस अपने मायके चली गई. घर से कुछ दूरी पर बांकेलाल की मां मनरा देवी भी रहती हैं.

संदिग्ध हालत में व्यक्ति की मौत
बताया जा रहा है मंगलवार की देर रात बांकेलाल अपने कुछ दोस्तों के साथ घर के बाहर ही शकरकंद उबाल रहा था. लेकिन सुबह जब मां बांकेलाल के पास पहुंची तो वह जमीन पर गिरा हुआ था. बांकेलाल के शव के पास शराब की बोलतें भी पड़ी थी. बांकेलाल की मां की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

मौत के कारणों की जांच जारी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल शुरू की. बताया जा रहा है शव में मिट्टी लगी हुई थी. जो उस जगह की नहीं प्रतीत हो रही थी. इसके अलावा वहां पर ढेर सारी शराब की बोतलें भी फेंकी हुई थी. परिजनों को शक है कि हत्या के बाद बांकेलाल के शव को वहां लाकर फेंक दिया गया था. घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सदर रणविजय सिंह ने बताया पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.