जौनपुर: पीएम नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देश की केंद्रीय नेतृत्व व यूपी बीजेपी के निर्देश पर पूरे देश में 'हर घर तिरंगा' झंडा कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसी क्रम में आज जौनपुर के पूरे नगर क्षेत्र में 'बाइक तिरंगा यात्रा' निकाली गई, जिसमें नगर क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहे के टीडी कॉलेज के मैदान से शुरू होकर पूरे नगर क्षेत्र में होते हुए कोतवाली के नगर पालिका के मैदान में समाप्त हुई. इस दौरान राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, राज्यमंत्री गिरीश यादव, बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा व एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. जहां सांसद-विधायक समेत कार्यकर्ता देशभक्ति गानों पर जमकर झूमे.
गौरतलब है कि आजादी के '75वें अमृत महोत्सव' पर 'हर घर तिरंगा घर' घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें नगर के टीडी कॉलेज से हजारों बाइक सवार युवकों ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर यात्रा में शामिल हुए. यात्रा को लीड कर रहे भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह व राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु समेत हजारों कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा झंडा लेकर 'वंदे मातरम' 'भारत माता' की जयकारे लगाए. वहीं, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी और बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री गिरीश यादव देशभक्ति गानों पर थिरकते नजर आए.
सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि आज तिरंगा यात्रा में ऐसे लग रहा है कि जैसे नौजवानों की टोलियां आजादी के बाद नगर के गलियों में निकल गई हैं. राज्यमंत्री गिरीश यादव ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आज पूरे नगर क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई. निश्चित रूप से इस तिरंगा यात्रा से लोगों में उत्साह है, उमंग है. आजादी के 75वें वर्ष में लोग स्वेच्छा से अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगा रहे हैं. झंडा लगाने के लिए केंद्र सरकार 'तिरंगा झंडा अभियान' चला रही है. कार्यक्रम को केंद्र-प्रदेश सरकार संयुक्त रूप से मना रहे हैं. देश के गौरव के लिए हर घर पर तीरंगा फहराया जा रहा है.
अखिलेश यादव की राष्ट्रभक्ति के सवाल पर राज्यमंत्री ने कहा कि उनसे ही समझ लीजिए कि उनके पास क्या राष्ट्रभक्ति है. हमारी आन बान शान तिरंगा है. बिहार की राजनीति के सवाल पर राज्यमंत्री ने सीधे नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी व बिहार की जनता के साथ विश्वास घात किया है इसका जवाब जनता जरूर देगी. नीतीश कुमार ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है वे हमेशा पलटने का काम करते हैं, लेकिन इस बार बिहार की जनता उन्हें करार जवाब देगी.
इसे भी पढे़ं- आजादी का अमृत महोत्सव: हेमा मालिनी ने कहा- विपक्षी पार्टियां भी तिरंगा यात्रा से जुड़ें