जालौन : जिले में साइबर क्राइम टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर क्राइम की टीम ने एमबीबीएस(MBBS) में दाखिला दिलाने के नाम पर हुई ठगी के मामले में 18 लाख रुपये की रिकवरी कराई है. मामला जनपद के उरई मुख्यालय के पटेल नगर का है, जहां एक छात्र उन्नति शर्मा से एमबीबीएस(MBBS) में सीट दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा उन्नति शर्मा कानपुर में रहकर एमबीबीएस(MBBS) की तैयारी कर रही थी.
कानपुर में छात्रा का संपर्क पुणे के रहने वाले सौरभ श्रीवास्तव से हो गया. सौरभ श्रीवास्तव ने छात्रा से मेलजोल बढ़ाकर एडमिशन दिलाने के नाम पर पैसे की मांग की. जिसके बाद सौरभ ने छात्रा उन्नति शर्मा के पिता राकेश वर्मा से मुलाकात करके खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा. उन्नति के पिता ने सौरभ के खाते में आरटीजीएस(RTGS) और यूपीआई(UPI) के माध्यम से 18 लाख रुपये भेज दिए. पैसा मिलते ही सौरभ श्रीवास्तव ने छात्रा व उसके पिता से संपर्क करना बंद कर दिया और अपना नंबर बंद कर दिया.
छात्रा के पिता को ठगी होने की आशंका हुई तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया पटेल नगर निवासी राकेश शर्मा से उनकी बेटी के दाखिले के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी हुई थी. इस मामले पर साइबर सेल की टीम छानबीन कर रही थी.
साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए ट्रांसफर किए गए खाते में पहुंची धनराशि को लॉक कर दिया. जिसके बाद साइबर सेल ने बैंक के माध्यम से 18 लाख रुपये की रिकवरी करने में सफलता पाई है. पुलिस सबूतों और सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से सुपरटेक काे झटका, 40 मंजिला दो टॉवर्स काे गिराने का आदेश