ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में तीन मजदूरों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत और 1 की हालत गंभीर

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 3:50 PM IST

जौनपुर में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने काम से लौट रहे तीन मजदूरों पर फायरिंग कर दी. इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Etv Bharat
जमीनी विवाद में फायरिंग
सीओ बदलापुर अशोक कुमार सिंह ने दी जानाकरी

जौनपुर: जनपद के थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित असुवापार गांव के पास गुरुवार रात गोलियों की आवाज से गूंज उठा. जिससे एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल है. एक जिला अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजन से मिली तहरीर के आधार पर जांच कर रही है. घटना से इलाके में दहशत का महौल है.

असुवापार गांव निवासी संदीप बिन्द का आरोप है कि आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दूसरे पक्ष ने जबरदस्ती हमारे घर को गिरा दिया था. किसी तरह से हमने अपना घर दोबारा बनवाया. इसके बाद वह कमाने के लिए सूरत चले गए थे. इस बीच घर पर महिलाएं ही रह रही थी. दबंग पड़ोसियों ने घर पर तमंचे से दीवार पर फायरिंग की थी. जिसकी 2 गोलियां दीवार पर लगी हुई थी. पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस इस घटना से इनकार करती रही. इसके बाद हमें जान से मारने की धमकी दी गई.

इसे भी पढ़े-Crime News : छात्रा से छेड़खानी के आरोप में ड्राइवर की पिटाई, वीडियो वायरल

संदीप बिन्द ने बताया कि गुरुवार की रात हम सब लाल पूरा गांव में सड़क का काम करके वापस आ रहे थे. तभी दो बाइक पर जमुना बिंद, ललतू बिंद,अजय बिन्द, संतोष बिन्द आए और भाई अरविंद बिन्द को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, गोली लगने से भतीजा जितेंद्र बिन्द की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल, पुलिस मृतक के पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

सीओ बदलापुर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि देर रात एक बाइक पर तीन लोग पूरे दयाल गांव के प्रधान के यहां से खड़ंजा का काम करके घर जा रहे थे. जैसे ही जिले के असुवापार के समीप पहुंचे तभी दो बाइक पर सवार पट्टीदारों ने फायरिंग झोंक दी. जिसमें अरविंद बिन्द (35) और जितेन्द्र बिन्द को गोलियां लगी. दोनों घायलों को तत्काल पीएचसी बदलापुर ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने अरविंद बिन्द को मृत घोषित कर दिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया गया है. घायल जितेन्द्र को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. परिजनों से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-Crime News : नशीला पदार्थ पिलाने के बाद अश्लील वीडियो बनाकर छह करोड़ उगाही मांगने वाली युवतियां और युवक गिरफ्तार

सीओ बदलापुर अशोक कुमार सिंह ने दी जानाकरी

जौनपुर: जनपद के थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित असुवापार गांव के पास गुरुवार रात गोलियों की आवाज से गूंज उठा. जिससे एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल है. एक जिला अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजन से मिली तहरीर के आधार पर जांच कर रही है. घटना से इलाके में दहशत का महौल है.

असुवापार गांव निवासी संदीप बिन्द का आरोप है कि आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दूसरे पक्ष ने जबरदस्ती हमारे घर को गिरा दिया था. किसी तरह से हमने अपना घर दोबारा बनवाया. इसके बाद वह कमाने के लिए सूरत चले गए थे. इस बीच घर पर महिलाएं ही रह रही थी. दबंग पड़ोसियों ने घर पर तमंचे से दीवार पर फायरिंग की थी. जिसकी 2 गोलियां दीवार पर लगी हुई थी. पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस इस घटना से इनकार करती रही. इसके बाद हमें जान से मारने की धमकी दी गई.

इसे भी पढ़े-Crime News : छात्रा से छेड़खानी के आरोप में ड्राइवर की पिटाई, वीडियो वायरल

संदीप बिन्द ने बताया कि गुरुवार की रात हम सब लाल पूरा गांव में सड़क का काम करके वापस आ रहे थे. तभी दो बाइक पर जमुना बिंद, ललतू बिंद,अजय बिन्द, संतोष बिन्द आए और भाई अरविंद बिन्द को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, गोली लगने से भतीजा जितेंद्र बिन्द की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल, पुलिस मृतक के पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

सीओ बदलापुर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि देर रात एक बाइक पर तीन लोग पूरे दयाल गांव के प्रधान के यहां से खड़ंजा का काम करके घर जा रहे थे. जैसे ही जिले के असुवापार के समीप पहुंचे तभी दो बाइक पर सवार पट्टीदारों ने फायरिंग झोंक दी. जिसमें अरविंद बिन्द (35) और जितेन्द्र बिन्द को गोलियां लगी. दोनों घायलों को तत्काल पीएचसी बदलापुर ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने अरविंद बिन्द को मृत घोषित कर दिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया गया है. घायल जितेन्द्र को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. परिजनों से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-Crime News : नशीला पदार्थ पिलाने के बाद अश्लील वीडियो बनाकर छह करोड़ उगाही मांगने वाली युवतियां और युवक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.