जौनपुर: जनपद के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दाहिने पैर में गोली लगने से एक 25 हजार का इनामी वांछित लुटेरा गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
एसपी ग्रामीण डाक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई है. वह जनपद के बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में बदलापुर, सुजानगंज व सिंगरामऊ की संयुक्त टीमें इलाके में जांच पड़ताल कर रहीं थीं. पुलिस टीम को सूचना मिली की बदलापुर थाना क्षेत्र के दुगौली के पास कुछ लोग लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के बाद पुलिस की 3 टीमें घेराबंदी कर पीली नदी के समीप बदमाशों का इंतजार करने लगी.
एसपी ग्रामीण ने बताया कि इसी दौरान एक बाइक से दो युवक आते हुए दिखाई दिए. पुलिस द्वारा रोकने के इशारे पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे. वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम लालचंद यादव बताया. एसपी ग्रामीण ने बताया कि बदमाश लालचंद्र यादव 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है. बदमाश के पास से एक तमंचा, 3 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है, बदमाश डी-70 गैंग का सरगना और उसके ऊपर लूट और हत्या के प्रयास के तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा वह अंतर्जनपदीय गैंग का लुटेरा भी है. इस गैंग के सदस्य जौनपुर, प्रतापगढ़ और प्रयागराज में सक्रिय हैं. बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- संभल में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, गोली लगने के बाद 3 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- बाराबंकी और कुशीनगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 4 गिरफ्तार