ETV Bharat / state

जौनपुर: गोशाला का हाल बेहाल, कीचड़ में फंसकर दम तोड़ रहे बेजुबान - condition of the cowshed is bad

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सरकारी गोशालाओं का हाल बेहाल है. जिले के कृषि भवन परिसर में संचालित गोशाला में 460 पशु हैं, लेकिन यहां पल रहे गोवंश भूख और प्यास से दम तोड़ रहे हैं. पर अधिकारी इस समस्या को जानकर भी अनजान बने हुए हैं और बेजुबान जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.

गोशाला की बदहाल स्थिति.
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 12:14 PM IST

जौनपुर: बेसहारा पशुओं के लिए जिले में अस्थाई गोशालाओं का निर्माण किया गया है. जिले में इन दिनों 18 अस्थाई गोशाला संचालित हैं. जिनमें 1600 से ज्यादा पशु पल रहे हैं. लेकिन गोशालाओं में सरकारी व्यवस्था की खामियों के चलते बेजुबान गोवंश बेमौत मर रहे हैं. वहीं जिले के कृषि भवन परिसर में संचालित गोशाला में इन दिनों 460 पशु हैं लेकिन इस गोशाला में चारों तरफ कीचड़ फैला हुआ है. कीचड़ के चलते यहां दलदल की स्थिति बनी हुई है जिसमें कमजोर गोवंश फंस कर दम तोड़ रहे हैं. वहीं कई पशुओं की बीमारी की हालत में उन्हें छोड़ दिया गया है जिन्हें चील कौवे नोच रहे हैं.

गोशाला की बदहाल स्थिति.

गोशाला की बदहाल स्थिति

  • बेसहारा गोवंशों के लिए संचालित हो रही सरकारी अस्थाई गोशाला बदहाली का शिकार हैं.
  • जौनपुर की सबसे बड़ी गोशाला कृषि भवन परिसर में संचालित है जिसका नगरपालिका की देखरेख में संचालन किया जा रहा है.
  • इस गोशाला में 460 पशु हैं लेकिन इस गोशाला में बारिश की वजह से चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ फैला हुआ है, जिससे कई गोवंशों की गिरकर मौत हो चुकी है.
  • कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कई पशु बेमौत मर रहे हैं लेकिन यहां के गोशाला कर्मी देख कर भी अंजान बने हुए हैं.

बारिश की वजह से गोशाला में काफी कीचड़ हो गया है. कई कमजोर पशु गिर रहे हैं जिससे उन्हें चोट भी लग रही है. रोजाना पशु नहीं मर रहे हैं.
-अजय कुमार, गोशाला प्रभारी

जौनपुर: बेसहारा पशुओं के लिए जिले में अस्थाई गोशालाओं का निर्माण किया गया है. जिले में इन दिनों 18 अस्थाई गोशाला संचालित हैं. जिनमें 1600 से ज्यादा पशु पल रहे हैं. लेकिन गोशालाओं में सरकारी व्यवस्था की खामियों के चलते बेजुबान गोवंश बेमौत मर रहे हैं. वहीं जिले के कृषि भवन परिसर में संचालित गोशाला में इन दिनों 460 पशु हैं लेकिन इस गोशाला में चारों तरफ कीचड़ फैला हुआ है. कीचड़ के चलते यहां दलदल की स्थिति बनी हुई है जिसमें कमजोर गोवंश फंस कर दम तोड़ रहे हैं. वहीं कई पशुओं की बीमारी की हालत में उन्हें छोड़ दिया गया है जिन्हें चील कौवे नोच रहे हैं.

गोशाला की बदहाल स्थिति.

गोशाला की बदहाल स्थिति

  • बेसहारा गोवंशों के लिए संचालित हो रही सरकारी अस्थाई गोशाला बदहाली का शिकार हैं.
  • जौनपुर की सबसे बड़ी गोशाला कृषि भवन परिसर में संचालित है जिसका नगरपालिका की देखरेख में संचालन किया जा रहा है.
  • इस गोशाला में 460 पशु हैं लेकिन इस गोशाला में बारिश की वजह से चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ फैला हुआ है, जिससे कई गोवंशों की गिरकर मौत हो चुकी है.
  • कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कई पशु बेमौत मर रहे हैं लेकिन यहां के गोशाला कर्मी देख कर भी अंजान बने हुए हैं.

बारिश की वजह से गोशाला में काफी कीचड़ हो गया है. कई कमजोर पशु गिर रहे हैं जिससे उन्हें चोट भी लग रही है. रोजाना पशु नहीं मर रहे हैं.
-अजय कुमार, गोशाला प्रभारी

Intro:जौनपुर।। बेसहारा पशुओं के लिए पूरे प्रदेश में हर जिले में अस्थाई गौशालाओं का निर्माण किया गया है। जौनपुर में भी इन दिनों 18 अस्थाई गौशाला में संचालित हो रही है। इन 2 सालों में जनपद में 16 सौ से ज्यादा पशु पल रहे हैं। वही जनपद की गौशालाओं में सरकारी व्यवस्था की खामियों के चलते बेजुबान गोवंश बेमौत मर रहे हैं। जनपद के कृषि भवन परिसर में संचालित गौशाला में इन दिनों 460 पशु हैं लेकिन इस गौशाला में चारों तरफ कीचड़ कीचड़ फैला हुआ है । कीचड़ के चलते दलदल की स्थिति बनी हुई है जिसमें कमजोर गोवंश फस कर बेमौत मारे जा रहे हैं । वहीं कई पशुओं की बीमारी की हालत में उन्हें छोड़ दिया गया है जिनको कौवे भी नोच कर खा रहे हैं लेकिन यहां के अधिकारी मर रहे पशु पर लापरवाह बने हुए हैं।


Body:वीओ।। जौनपुर जनपद में बेसहारा गोवंश ओं के लिए संचालित हो रही सरकारी अस्थाई गौशाला बदहाली का शिकार है ।जनपद के 18 और अस्थाई गौशाला संचालित है जिनमें 16 सौ से ज्यादा गोवंश पल रहे हैं। इन दोनों की हालत अच्छी नहीं है। जौनपुर की सबसे बड़ी गौशाला कृषि भवन परिसर में संचालित है जिसका नगरपालिका की देखरेख में संचालन किया जा रहा है ।वह इस गौशाला में 460 पशु पल है लेकिन इनका गौशाला में बारिश की वजह से चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ फैला हुआ है। कीचड़ के कारण पशु गिरकर बेमौत मारे जा रहे हैं। वहीं यहां के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते भी कई पशु बेमौत मर रहे हैं। गौशाला में कई ऐसे पशु मौत के नजदीक पहुंच चुके हैं जिनको कौवे तक नोच कर खा रहे हैं लेकिन यहां के गौशाला कर्मी देख कर भी अंजान बने हुए हैं।


Conclusion:कृषि भवन में संचालित हो रही गौशाला प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से गौशाला में काफी कीचड़ हो गया है । वहीं कई कमजोर पशु गिर रहे हैं जिससे उन्हें चोट भी लग रही है। गौशाला में कीचड़ की वजह से पशुओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बाइट- अजय कुमार -गौशाला प्रभारी

पीटीसी

Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.