जौनपुर: बेसहारा पशुओं के लिए जिले में अस्थाई गोशालाओं का निर्माण किया गया है. जिले में इन दिनों 18 अस्थाई गोशाला संचालित हैं. जिनमें 1600 से ज्यादा पशु पल रहे हैं. लेकिन गोशालाओं में सरकारी व्यवस्था की खामियों के चलते बेजुबान गोवंश बेमौत मर रहे हैं. वहीं जिले के कृषि भवन परिसर में संचालित गोशाला में इन दिनों 460 पशु हैं लेकिन इस गोशाला में चारों तरफ कीचड़ फैला हुआ है. कीचड़ के चलते यहां दलदल की स्थिति बनी हुई है जिसमें कमजोर गोवंश फंस कर दम तोड़ रहे हैं. वहीं कई पशुओं की बीमारी की हालत में उन्हें छोड़ दिया गया है जिन्हें चील कौवे नोच रहे हैं.
गोशाला की बदहाल स्थिति
- बेसहारा गोवंशों के लिए संचालित हो रही सरकारी अस्थाई गोशाला बदहाली का शिकार हैं.
- जौनपुर की सबसे बड़ी गोशाला कृषि भवन परिसर में संचालित है जिसका नगरपालिका की देखरेख में संचालन किया जा रहा है.
- इस गोशाला में 460 पशु हैं लेकिन इस गोशाला में बारिश की वजह से चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ फैला हुआ है, जिससे कई गोवंशों की गिरकर मौत हो चुकी है.
- कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कई पशु बेमौत मर रहे हैं लेकिन यहां के गोशाला कर्मी देख कर भी अंजान बने हुए हैं.
बारिश की वजह से गोशाला में काफी कीचड़ हो गया है. कई कमजोर पशु गिर रहे हैं जिससे उन्हें चोट भी लग रही है. रोजाना पशु नहीं मर रहे हैं.
-अजय कुमार, गोशाला प्रभारी