जौनपुर: इस बार मकर संक्रांति के त्योहार पर महंगाई का असर नजर आ रहा है. दुकानों से ग्राहक गायब और दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में परेशान हैं. मकर संक्रांति के मौके पर बिकने वाली तिल, गजक और गुड़ के सामान के दामों में पिछले साल की अपेक्षा इस बार काफी ज्यादा है, जिसके चलते ग्राहक इस बार कम सामान खरीदकर त्योहार मनाने की सोच रहे हैं. वहीं इसकी वजह से दुकानदारों का मुनाफा भी काफी कम हो गया है.
यह भी पढ़ें: विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड पर अपने ही फैसले से 24 घंटे में पलटा मंदिर प्रशासन
पिछले साल जहां तिल और गुड़ के समान में 10 से लेकर 20 रुपये तक का इजाफा हुआ था, लेकिन इस बार महंगाई का त्योहार पर असर दिखाई दे रहा है. बाजार में तिल और गुड़ मिठाई बेचने वाले दुकानदार परेशान हैं. दुकानों पर ग्राहक कम आ रहे हैं.
इस बार महंगाई का असर काफी ज्यादा है, जिसके चलते ग्राहक कम आ रहे हैं.
-ऋषिकेश चौहान, ग्राहकइस बार महंगाई के चलते दुकानदारी काफी फीकी है.
-गोलू, दुकानदार