जौनपुर: जनपद में पराली जलाने की घटनाएं आम हो गई हैं. शासन द्वारा पराली की घटनाओं पर रोक के बावजूद भी किसान खुलेआम खेतों में पराली जला रहे हैं. जिसपर नजर रखने के लिए प्रशासन अब सैटेलाइट की मदद लेगी. बता दें कि प्रशासन ने बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए टीमें भी गठित कर दी है. जो पराली जलाने की घटनाओं पर नजर रखेंगे और दोषी किसानों से जुर्माने के तौर पर 15 हजार का दंड वसूलेंगे.
प्रदूषण रोकने में मदद करेगा सैटेलाइट
- बढ़ते प्रदूषण को देखते योगी सरकार ने कड़े नियम बनाए हैं.
- पराली जलाने की घटनाओं को सख्ती से रोकने का निर्देश दिया है.
- जिले के सभी अधिकारियों को शासन पत्र भेजा गया है.
- सैटेलाइट की मदद से पराली जलाने की घटनाओं को रोका जाएगा.
- प्रशासन ने बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए टीमें भी गठित कर दी है.
- दोषी किसानों से जुर्माने के तौर पर 15 हजार रुपये का दंड वसूला जाएगा.
इसे भी पढ़ें- जौैनपुर: मां-बेटी की सड़क हादसे में मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम
जौनपुर के डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में बढ़ता प्रदूषण का मुख्य कारण पराली जलाना है. जिसपर रोक लगाने के लिए हमने टीमें गठित की है. जो पराली जलाने की घटना पर निगरानी रखेगी.