जौनपुर: कोरोना वायरस के कारण सभा और रैलियों पर रोक लगा दी गई थी. केंद्र सरकार की परमिशन के बाद अब चुनावी रैलियों को शुरू कर दिया गया है. यूपी में 8 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके तहत शनिवार को मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.
कार्यकर्ताओं को दिया गुरुमंत्र
सीएम ने विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ सेक्टरों, स्थानीय पार्टी नेताओं को उपचुनाव जीतने का गुरु मंत्र दिया. सीएम ने कहा कि उपचुनाव के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें. वह घर-घर जाकर सरकार की योजनाएं बताएं. उन्होंने कहा कि अगर कोई पात्र योजना का लाभ पाने से वंचित रह गया है तो उसे लाभ दिलवाने की जिम्मेदारी भी आपकी है.
सीएम योगी ने इस दौरान बीजेपी सरकार की जमकर तारीफ की. मल्हनी विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जौनपुर के मिट्टी के लाल डॉक्टर लालजी सिंह ने डीएनए वैज्ञानिक बनकर पूरे भारत का नाम रोशन किया है.
कार्यकर्ताओं का उमड़ा जनसैलाब
मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मल्हानी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है. सीएम योगी को सुनने के लिए कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. कोरोना वायरस के कारण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.