जौनपुर: जिले12 मई को मतदान किया जाना है. इसके तहत निर्वाचन आयोग के आदेश पर जनपद में स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को वोट करने के लिए जागरुक किया गया. ओलांदगंज बाजार स्थित मछलीशहर पड़ाव के विभिन्न स्कूल के बच्चों ने मतदाता जागरुकता के लिए रंगोली बनाने का काम किया.
डीएम ने मतदान के लिए किया जागरुक
जनपद में स्वीप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने रंगोली के विषय में जानकारी ली. डीएम ने लोगों से कहा कि 12 मई को 'पहले मतदान फिर जलपान' करने का काम करें.
हम लोगों ने मतदाताओं को वोट के लिए जागरुक करने के लिए रंगोली बनाई है. पिछले लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत कम होने के कारण हम लोग रंगोली के माध्यम से लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
-ग्रेसी सिंह
जनपद के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा मछली शहर पड़ाव पर मतदाता जागरुकता अभियान के तहत रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें बच्चों ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए रंगोली बनाई. यह कार्यक्रम शहर में इसलिए रखा गया है कि लोग आते-जाते समय इस रंगोली को देखें और वोट करने के लिए जागरुक हो सकें.
-अरविन्द मलप्पा बंगारी, जिला निर्वाचन अधिकारी