ETV Bharat / state

jaunpur news: पुलिस से मुठभेड़ में चेन स्नेचर के पैर में लगी गोली, घायल - जौनपुर में चेन स्नेचर घायल

जौनपुर पुलिस से मुठभेड़ में एक चेन स्नेचर घायल हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 3:03 PM IST

जौनपुरः जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में बीते रविवार को दिनदहाड़े एक महिला को घायल कर सोने की चेन लूटकर फरार होने वाले बदमाश को पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में मुगराबादशाहपुर, मछलीशहर व मीरगंज थाने की पुलिस टीम शामिल थी. घायल बदमाश पर करीब 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस के साथ चोरी की बाइक व 4400 रुपए भी बरामद किए हैं.

पुलिस के मुताबिक थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर नीभापुर रेलवे क्रॉसिंग के आगे चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान ही प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर व थानाध्यक्ष मीरगंज अपनी-अपनी टीम के साथ आ गए. इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि बीती 19 फरवरी को धरमपुर के पास महिला को घायल कर चेन लूटने वाले दोनों शातिर अपराधी बाइक से जंघई से मुगरा बादशाहपुर की तरफ आ रहें हैं.

थोड़ी देर में एक बाइक संदिग्ध दिखी तो पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे. पुलिस टीम ने करीब 200 मीटर तक बाइक का पीछा किया. आगे दोनों बाइक सवार गिर गए और पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे. एक गोली थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी और एक गोली प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर के बगल से निकल गई. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसने अपना नाम अतुल गौड़ निवासी भूपियामऊ डिहवा, प्रतापगढ़ बताया. वहीं, दूसरा साथी सत्यम तिवारी निवासी रामपुर कला, जौनपुर भागने में सफल रहा.

घायल अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस, 4400 रुपए नकद व चोरी की बाइक बरामद हुई. घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अंतर्जनपदीय अपराधी है. उन्होंने कहा कि इसके फरार साथी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, एसपी जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया कि बदमाश से पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Gorakhpur news : एक घंटे में गोरखपुर से उड़ेंगे 10 विमान, एयरपोर्ट विस्तार में टूटेंगे ऑफिस और मकान

जौनपुरः जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में बीते रविवार को दिनदहाड़े एक महिला को घायल कर सोने की चेन लूटकर फरार होने वाले बदमाश को पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में मुगराबादशाहपुर, मछलीशहर व मीरगंज थाने की पुलिस टीम शामिल थी. घायल बदमाश पर करीब 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस के साथ चोरी की बाइक व 4400 रुपए भी बरामद किए हैं.

पुलिस के मुताबिक थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर नीभापुर रेलवे क्रॉसिंग के आगे चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान ही प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर व थानाध्यक्ष मीरगंज अपनी-अपनी टीम के साथ आ गए. इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि बीती 19 फरवरी को धरमपुर के पास महिला को घायल कर चेन लूटने वाले दोनों शातिर अपराधी बाइक से जंघई से मुगरा बादशाहपुर की तरफ आ रहें हैं.

थोड़ी देर में एक बाइक संदिग्ध दिखी तो पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे. पुलिस टीम ने करीब 200 मीटर तक बाइक का पीछा किया. आगे दोनों बाइक सवार गिर गए और पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे. एक गोली थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी और एक गोली प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर के बगल से निकल गई. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसने अपना नाम अतुल गौड़ निवासी भूपियामऊ डिहवा, प्रतापगढ़ बताया. वहीं, दूसरा साथी सत्यम तिवारी निवासी रामपुर कला, जौनपुर भागने में सफल रहा.

घायल अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस, 4400 रुपए नकद व चोरी की बाइक बरामद हुई. घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अंतर्जनपदीय अपराधी है. उन्होंने कहा कि इसके फरार साथी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, एसपी जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया कि बदमाश से पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Gorakhpur news : एक घंटे में गोरखपुर से उड़ेंगे 10 विमान, एयरपोर्ट विस्तार में टूटेंगे ऑफिस और मकान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.