ETV Bharat / state

पूर्वांचल विवि में भाषाओं के उत्कृष्टता केंद्र की होगी स्थापना

यूपी के जौनपुर में भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के लिए शासन ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है. यह केंद्र प्रदेश के छह अन्य भाषा केंद्रों की निगरानी एवं संचालन भी करेगा.

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 7:39 PM IST

जौनपुरः जनपद में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश शासन ने उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है. यह केंद्र प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में स्थापित छह अन्य भाषा केंद्रों की निगरानी एवं संचालन भी करेगा.

ज्ञान-विज्ञान को सार्वजनिक मंच देना है मकसद
यूपी सरकार ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना के तहत भाषा की अनेकता में एकता को ध्यान में रखते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय को भाषाओं का उत्कृष्टता केंद्र बनाया है. इसके अलावा पूर्वांचल विश्वविद्यालय को प्रदेश भर में स्थापित हो रहे छह भाषा केंद्रों के संचालन और निगरानी का दायित्व भी सौंपा गया है. इस भाषा उत्कृष्टता केंद्र का मकसद भारत में बिखरे ज्ञान और विज्ञान को सार्वजनिक मंच पर लाने का रहेगा. इसके अलावा विभिन्न भाषाओं के महान ग्रंथ का अध्ययन एवं अध्यापन कर विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों को भी जागृत किया जाएगा.

रोजगार परक कार्यक्रम भी होंगे संचालित
पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जितने भी भारतीय भाषा केंद्र बनाए गए हैं उनमें रोजगार परक कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे. यह भाषा केंद्र भारत की विभिन्न बोलियों और भाषाओं में विविध दर्शन के पीछे निहित वैज्ञानिक और सामाजिक कारणों पर भी शोध करेगा. इसमें भाषा अधिकारी, भाषा अनुवादक, भाषा सहायक, भाषा रूपांतरण के अलावा स्क्रिप्ट राइटर, गीतकार, कवि के रूप में सृजनात्मक लेखन करने वालों को भी जोड़ा जाएगा. इसका मकसद भाषा के विकास को लेकर है.

जौनपुरः जनपद में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश शासन ने उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है. यह केंद्र प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में स्थापित छह अन्य भाषा केंद्रों की निगरानी एवं संचालन भी करेगा.

ज्ञान-विज्ञान को सार्वजनिक मंच देना है मकसद
यूपी सरकार ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना के तहत भाषा की अनेकता में एकता को ध्यान में रखते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय को भाषाओं का उत्कृष्टता केंद्र बनाया है. इसके अलावा पूर्वांचल विश्वविद्यालय को प्रदेश भर में स्थापित हो रहे छह भाषा केंद्रों के संचालन और निगरानी का दायित्व भी सौंपा गया है. इस भाषा उत्कृष्टता केंद्र का मकसद भारत में बिखरे ज्ञान और विज्ञान को सार्वजनिक मंच पर लाने का रहेगा. इसके अलावा विभिन्न भाषाओं के महान ग्रंथ का अध्ययन एवं अध्यापन कर विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों को भी जागृत किया जाएगा.

रोजगार परक कार्यक्रम भी होंगे संचालित
पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जितने भी भारतीय भाषा केंद्र बनाए गए हैं उनमें रोजगार परक कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे. यह भाषा केंद्र भारत की विभिन्न बोलियों और भाषाओं में विविध दर्शन के पीछे निहित वैज्ञानिक और सामाजिक कारणों पर भी शोध करेगा. इसमें भाषा अधिकारी, भाषा अनुवादक, भाषा सहायक, भाषा रूपांतरण के अलावा स्क्रिप्ट राइटर, गीतकार, कवि के रूप में सृजनात्मक लेखन करने वालों को भी जोड़ा जाएगा. इसका मकसद भाषा के विकास को लेकर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.