जौनपुर: केराकत थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव निवासी पवन कुमार राजभर अपनी छत पर सोए हुए थे. देर रात जब वह शौच के लिए नीचे गए तो कुछ लोग उनके पशुओं को पिकअप वैन में भर रहे थे. यह देखते ही पवन पशु तस्करों की तरफ दौड़ पड़े. इस दौरान उन्होंने पशुओं को तस्करों से छुड़ाने का प्रयास किया. गाड़ी में सवार तस्कर हाथापाई देखकर बाहर निकला और दूर जाकर उसने पवन पर फायरिंग कर दी. गोली पैर में लगने से पवन घायल हो गया. इसी बीच गोली चलने की आवाज सुनकर घर के लोग बाहर आ गए. परिवार के लोगों को निकलता देख पशु तस्कर गाड़ी लेकर भाग निकले. इस दौरान वह पशु को वहीं छोड़कर चले गए.
जौनपुर में पशु तस्कर ने युवक को मारी गोली - जौनपुर में फायरिंग
जौनपुर में पशु तस्करों ने युवक को गोली मार दी. हालत गंभीर होने पर युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच अज्ञात मवेशी चोरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जौनपुर: केराकत थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव निवासी पवन कुमार राजभर अपनी छत पर सोए हुए थे. देर रात जब वह शौच के लिए नीचे गए तो कुछ लोग उनके पशुओं को पिकअप वैन में भर रहे थे. यह देखते ही पवन पशु तस्करों की तरफ दौड़ पड़े. इस दौरान उन्होंने पशुओं को तस्करों से छुड़ाने का प्रयास किया. गाड़ी में सवार तस्कर हाथापाई देखकर बाहर निकला और दूर जाकर उसने पवन पर फायरिंग कर दी. गोली पैर में लगने से पवन घायल हो गया. इसी बीच गोली चलने की आवाज सुनकर घर के लोग बाहर आ गए. परिवार के लोगों को निकलता देख पशु तस्कर गाड़ी लेकर भाग निकले. इस दौरान वह पशु को वहीं छोड़कर चले गए.