ETV Bharat / state

एसओजी टीम सहित थाना प्रभारी पर दर्ज हुआ हत्या और लूट का मुकदमा

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 12:12 PM IST

जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में एसओजी और बक्सा थाना प्रभारी पर हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है. बक्सा थाने के अंतर्गत मिर्जापुर के 25 वर्षीय युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी.

एसओजी टीम सहित थाना प्रभारी पर दर्ज हुआ हत्या और लूट का मुकदमा
एसओजी टीम सहित थाना प्रभारी पर दर्ज हुआ हत्या और लूट का मुकदमा

जौनपुर: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में एसओजी और बक्सा थाना प्रभारी पर हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है. बक्सा थाने के अंतर्गत मिर्जापुर के 25 वर्षीय युवक कृष्णा यादव उर्फ पुजारी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसओजी टीम सहित थाना प्रभारी पर दर्ज हुआ हत्या और लूट का मुकदमा
एसओजी टीम सहित थाना प्रभारी पर दर्ज हुआ हत्या और लूट का मुकदमा

मृतक के बड़े भाई ने दी तहरीर
शुक्रवार की देर रात मृतक कृष्णा यादव के बड़े भाई अजय की तहरीर पर बक्सा थाना प्रभारी और एसओजी टीम के खिलाफ हत्या और लूट का मामला दर्ज किया गया. शुक्रवार को जनपद में जगह-जगह पर हंगामे की स्थिति बनी हुई थी. जहां एक तरफ सदर अस्पताल में मृतक के गांव के लोग बड़ी संख्या में जुटे हुए थे, तो वहीं दूसरी तरफ पकड़ी तिराहे पर परिजनों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया गया था. किसी तरह से पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ था.

इसके बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए और मोर्चरी के बाहर बैठ गए. परिजनों का कहना था कि जब तक उन्हें एफआईआर की कॉपी नहीं मिलेगी. तब तक वह पोस्टमॉर्टम के लिए शव को नहीं जाने देंगे. शुक्रवार देर रात तक जिला अस्पताल के बाहर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. इसी बीच मृतक के पिता तिलकधारी यादव भी मुंबई से जौनपुर पहुंच गए.

इसी संदर्भ में देर रात बक्सा एसओ और एसओजी टीम के खिलाफ हत्या और लूट का मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले बक्सा थानाध्‍यक्ष अजय सिंह और तीन सिपाही निलंबित किए जा चुके हैं. पूरे मामले पर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी हो चुके हैं.

जौनपुर: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में एसओजी और बक्सा थाना प्रभारी पर हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है. बक्सा थाने के अंतर्गत मिर्जापुर के 25 वर्षीय युवक कृष्णा यादव उर्फ पुजारी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसओजी टीम सहित थाना प्रभारी पर दर्ज हुआ हत्या और लूट का मुकदमा
एसओजी टीम सहित थाना प्रभारी पर दर्ज हुआ हत्या और लूट का मुकदमा

मृतक के बड़े भाई ने दी तहरीर
शुक्रवार की देर रात मृतक कृष्णा यादव के बड़े भाई अजय की तहरीर पर बक्सा थाना प्रभारी और एसओजी टीम के खिलाफ हत्या और लूट का मामला दर्ज किया गया. शुक्रवार को जनपद में जगह-जगह पर हंगामे की स्थिति बनी हुई थी. जहां एक तरफ सदर अस्पताल में मृतक के गांव के लोग बड़ी संख्या में जुटे हुए थे, तो वहीं दूसरी तरफ पकड़ी तिराहे पर परिजनों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया गया था. किसी तरह से पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ था.

इसके बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए और मोर्चरी के बाहर बैठ गए. परिजनों का कहना था कि जब तक उन्हें एफआईआर की कॉपी नहीं मिलेगी. तब तक वह पोस्टमॉर्टम के लिए शव को नहीं जाने देंगे. शुक्रवार देर रात तक जिला अस्पताल के बाहर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. इसी बीच मृतक के पिता तिलकधारी यादव भी मुंबई से जौनपुर पहुंच गए.

इसी संदर्भ में देर रात बक्सा एसओ और एसओजी टीम के खिलाफ हत्या और लूट का मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले बक्सा थानाध्‍यक्ष अजय सिंह और तीन सिपाही निलंबित किए जा चुके हैं. पूरे मामले पर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.