जौनपुर: 17वीं लोकसभा का गठन हुए 14 महीने बीत चुके हैं. जनपद जौनपुर में दो लोकसभा सीटों में से जौनपुर की सीट पर बसपा का कब्जा रहा, तो वहीं मछलीशहर लोकसभा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. ईटीवी भारत ने जौनपुर के बसपा सांसद श्याम सिंह यादव से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान सांसद श्याम सिंह यादव ने भाजपा के शासनकाल में भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला और कहा कि ऑफिस से लेकर पुलिस कार्यालयों तक खुलकर भ्रष्टाचार का बोलबाला है.
अपराध कम करने के दिए सुझाव
जौनपुर के बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने प्रदेश में अपराध कम करने के दो सुझाव दिए. उन्होंने कहा एक तो सभी पुलिस अधिकारी अपने सरकारी नंबरों को फरियादियों के लिए उठाना शुरू करें और सभी थानों में सीसीटीवी लगाए जाएं. इनसे अपराध को कम करने में काफी मदद मिलेगी. वहीं उनसे जब अपनी विकास निधि को खर्च न कर पाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि जनता के हितों की उन्हें चिंता है और उनकी सांसद निधि का बचा हुआ पैसा बेकार नहीं जाएगा, बल्कि आगे वह फिर उन्हें विकास के लिए मिल जाएगा.
जनता के बीच कम रहने का आरोप
जौनपुर संसदीय सीट के बसपा सांसद श्याम सिंह यादव को निर्वाचित हुए 14 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन उन पर यह आरोप लगते रहे हैं कि वे जनता के बीच कम रहते हैं. आरोप है कि उन्हें जनता के विकास कार्यों से भी लेना-देना नहीं है. अभी तक अपनी सांसद निधि से विकास के लिए उन्होंने एक भी रुपया नहीं खर्च किया है. उन्हें जारी हुई विकास निधि के ढाई करोड़ में से केवल कोरोना के लिए 25 लाख रुपए ही खर्च हुए हैं, जबकि पूरी सांसद निधि का 225 लाख रुपया अभी भी विकास के प्रस्ताव का इंतजार कर रहा है.
जब ईटीवी भारत से खास बातचीत में उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह लगातार जनता के बीच में रहते हैं और ऐसी बातें निराधार हैं. उनका पैसा वापस नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि आगे वे इस पैसे को विकास कार्यों में खर्च करेंगे. वहीं उन्होंने प्रदेश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार और खराब कानून व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े किए.