जौनपुर/बाराबंकी: जौनपुर में तैनात बीएसए डॉक्टर गोरख नाथ पटेल (BSA Dr Gorakh Nath Patel) मंगलवार को अपनी गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे. इसी दौरान बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ के पास उनका भीषण एक्सीडेंट हो गया.
दरअसल पूर्वांचल एक्सप्रेस पर मंगलवार को जौनपुर के बीएसए बोलेरो गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे. गाड़ी में उनका चालक और बीएसए थे. गाड़ी पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में पहुंची थी. इसी दौरान उनकी गाड़ी आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई. गाड़ी की टक्कर इतनी तेज थी कि बीएसए वाली गाड़ी पलट गई. जिससे गाड़ी में अचानक आग लग गई. जिस गाड़ी से बीएसए की गाड़ी टकराई थी, उसमें सवार लोगों ने बीएसए और चालक को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची हाईवे की एंबुलेंस से गोसाईगंज स्वास्थ्य केंद्र(Gosaiganj Health Center) में बीएसए को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ ले जाया गया.
यह भी पढ़ें- सहारनपुर में कबड्डी खिलाड़ियों को खिलाया टॉयलेट में खाना, खेल अधिकारी निलंबित