जौनपुर: ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा ने भाजपा से गठबंधन तोड़ते हुए लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जौनपुर लोकसभा सीट से सुभासपा ने बृजेश कुमार प्रजापति को प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले बृजेश कुमार भागीदारी आंदोलन मंच के बैनर तले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे.
दरअसल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर कई महीनों से लोकसभा चुनाव में बीजेपी से गठबंधन की सीटें मांग रहे थे, लेकिन जब उनकी बात नहीं बनी तो चुनाव के आखरी समय में उन्होंने बीजेपी से अपना नाता तोड़ लिया और लोकसभा में अपने उम्मीदवार उतार दिए. ओम प्रकाश राजभर ने 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारा है.
वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जौनपुर लोकसभा सीट से भागीदारी मंच के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार प्रजापति को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बृजेश कुमार प्रजापति सुभासपा द्वारा चलाए जा रहे ओबीसी, अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण के मुद्दे पर जिला मुख्यालय पर आयोजित आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई थी.
बृजेश कुमार प्रजापति ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि हम और हमारी पार्टी पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों के आरक्षण के लिए आवाज उठाई थी, लेकिन सरकार ने उसे मानने से मना कर दिया. जिस कारण हम लोगों ने गठबंधन से अपने आपको अलग कर लिया. हमारी पार्टी यूपी के पाचवें, छठें और सातवें चरण के चुनाव में स्वतंत्र होकर चुनाव लड़ेगी. अब हम लोग बीजेपी को हराने का काम करेंगे.