ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर चचेरे भाई पर फेंका बम - चचेरे भाई पर सुतली बम से हमला

जौनपुर जिले में जमीनी विवाद में एक युवक ने अपने चचेरे भाई पर सुतली बम से हमला कर दिया. इससे उसका चचेरा भाई आंशिक रूप से झुलस गया. मामला खुटहन क्षेत्र का है.

homegrown bomb thrown on man in jaunpur
जौनपुर में चचेरे भाई पर सुतली बम से हमला.
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 4:59 PM IST

जौनपुर : जनपद के खुटहन क्षेत्र के कपसिया गांव में विवादित आबादी की जमीन में छप्पर रखने के प्रयास के विवाद में मनबढ़ युवक ने अपने चचेरे भाई पर सुतली बम से हमला कर दिया. बम उसकी पीठ पर लगते ही तेज आवाज के साथ फट गया, जिससे उसकी पीठ आंशिक रूप से झुलस गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक और देसी बम बरामद किया. घायल ने अपने चचेरे भाई के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. उधर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया है.

क्या है पूरा मामला

गांव निवासी सगे भाई राम अलख यादव, अखिलेश और सांवले यादव के बीच आबादी की जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. आरोप है कि शुक्रवार की सुबह उसी जमीन को सांवले और अखिलेश अपना छप्पर रख कब्जा जमाने लगे, जिसका राम अलख विरोध कर रहे थे. इसको लेकर कहासुनी होने लगी. मौके पर सांवले के पुत्र कमलेश तथा राम अलख के पुत्र मनोज यादव भी पहुंच गए.

विवाद के बीच ही मनोज ने अपने चचेरे भाई कमलेश की पीठ को निशाना बनाकर बम फेंक दिया. पहला बम न फटने पर दूसरा भी फेंका, जो तेज आवाज के साथ फट गया. इससे कमलेश की शर्ट में सुराख हो गई. उसकी पीठ भी आंशिक रूप से झुलस गई.

प्रधान की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने 4 घंटे तक किया बवाल

'जानलेवा नहीं था बम'

इस संबंध में इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि यह हाथ से बनाया गया देशी बम है. इसकी क्षमता को लेकर जहां तक मेरी जानकारी है, यह जानलेवा नहीं था. फिलहाल इसकी जांच कराई जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि 10 साल पहले भूमि का बंटवारा हो चुका है. उसी से असंतुष्ट होकर इस तरह का विवाद सामने आया है.

जौनपुर : जनपद के खुटहन क्षेत्र के कपसिया गांव में विवादित आबादी की जमीन में छप्पर रखने के प्रयास के विवाद में मनबढ़ युवक ने अपने चचेरे भाई पर सुतली बम से हमला कर दिया. बम उसकी पीठ पर लगते ही तेज आवाज के साथ फट गया, जिससे उसकी पीठ आंशिक रूप से झुलस गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक और देसी बम बरामद किया. घायल ने अपने चचेरे भाई के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. उधर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया है.

क्या है पूरा मामला

गांव निवासी सगे भाई राम अलख यादव, अखिलेश और सांवले यादव के बीच आबादी की जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. आरोप है कि शुक्रवार की सुबह उसी जमीन को सांवले और अखिलेश अपना छप्पर रख कब्जा जमाने लगे, जिसका राम अलख विरोध कर रहे थे. इसको लेकर कहासुनी होने लगी. मौके पर सांवले के पुत्र कमलेश तथा राम अलख के पुत्र मनोज यादव भी पहुंच गए.

विवाद के बीच ही मनोज ने अपने चचेरे भाई कमलेश की पीठ को निशाना बनाकर बम फेंक दिया. पहला बम न फटने पर दूसरा भी फेंका, जो तेज आवाज के साथ फट गया. इससे कमलेश की शर्ट में सुराख हो गई. उसकी पीठ भी आंशिक रूप से झुलस गई.

प्रधान की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने 4 घंटे तक किया बवाल

'जानलेवा नहीं था बम'

इस संबंध में इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि यह हाथ से बनाया गया देशी बम है. इसकी क्षमता को लेकर जहां तक मेरी जानकारी है, यह जानलेवा नहीं था. फिलहाल इसकी जांच कराई जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि 10 साल पहले भूमि का बंटवारा हो चुका है. उसी से असंतुष्ट होकर इस तरह का विवाद सामने आया है.

Last Updated : Feb 26, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.