जौनपुर: प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला जिले में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात की और बेबाकी से सभी सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है.
'जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही सरकार'
भ्रष्टाचार के सवाल पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि हमारी सरकार करप्शन और क्राइम पर जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. पूर्व की सरकारों में जहां आरोपियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त रहता था, उसके नाते वह अपराध भी करते थे और अपना साम्राज्य भी खड़ा करते थे. हमारी सरकार आने के बाद राजनैतिक संरक्षण समाप्त किया गया है, उनके ऊपर कार्रवाई हो रही है.
'कोरोना महामारी से लड़ रहे सकारात्मक लड़ाई'
प्रदेश में कोरोना के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से लड़ने में सकारात्मक प्रयास कर रही है. 22-23 करोड़ की जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में प्रति दस लाख जो मानक रखा गया है, उसके अनुसार हम बात करें तो दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों की अपेक्षा हमारे यहां कोरोना केस मिलने की कम दर है. हम इस महामारी से लगातार बेहतर ढंग से लड़ रहे हैं.
'लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार'
बेरोजगारों द्वारा थाली बजाने के सवाल पर मनीष शुक्ला ने कहा कि हम लोग अहंकार वाले दल के लोग नहीं है. लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है. बेरोजगार अगर अपनी बात कह रहा है तो उसे हम पॉजिटिव तरीके से लेंगे.
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने 1,37,000 सिपाहियों की भर्ती की है. लगभग 1,40,000 शिक्षकों की भर्ती भी की गई है. योगी आदित्यनाथ की सरकार जब सत्ता में आई थी तो पांच भर्ती आयोग भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त मिले थे. फिर इन आयोगों का दोबारा से पुनर्गठन हुआ और लोक सेवा आयोग के 38 से ज्यादा परीक्षा फल जो कोर्ट में फंसे हुए थे, उनका निपटारा हुआ. अब लोक सेवा आयोग भी परीक्षाएं करा रहा है. बेरोजगार अगर अपनी बात उठा रहे हैं तो अच्छी बात है.
'हमारे लिए अपराधी की कोई जाति नहीं'
अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद ब्राह्मणों की नाराजगी के सवाल पर प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार की जड़ पर हमला करने का काम सरकार कर रही है. जहां तक ब्राह्मण के भाजपा से नाराज होने की बात कही जा रही है, यह बेबुनियाद है, क्योंकि भाजपा जाति धर्म के आधार पर काम नहीं करती है. उसकी नजर में अपराधी और आतंकवादी की कोई जाति नहीं है.
पिछले चुनाव में भाजपा का जिस तरीके से ग्राफ बढ़ा है, उससे यही साबित होता है कि भाजपा में लोगों का विश्वास बढ़ा है. विपक्षी पार्टियों के द्वारा ब्राह्मणों को लुभाने के लिए किए गए प्रयास निरर्थक साबित होंगे. उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है.