जौनपुर: जिले में केराकत के नजदीक चौरा गांव के समीप बन रहे अंडरपास में पानी भर गया है. पानी की वजह से सड़क के दोनों ओर धीरे-धारे कटान होता जा रहा है, जिसके चलते सड़क धंसने से वाहन कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं. जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है.
पानी की वजह से कटान जारी-
- जिले में बारिश के दिनों में सभी रेलवे अंडरपास में पानी भरा हुआ है.
- केराकत के नजदीक चौरा गांव के समीप रेलवे का अंडर पास का काम चल रहा है.
- सड़क के दोनों छोर पर पानी की वजह से कटान जारी है.
- सड़क का काफी हिस्सा मिट्टी के कटान होने की वजह से डरावना हो गया है.
- पानी भरे होने के चलते कभी भी इस सड़क पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
- इस रोड पर रोज हजारों की संख्या में भारी वाहन गुजरते हैं.
यह भी पढ़ें: अयोध्या मामले में हर रोज 4 गवाहों को समन का आदेश, 1026 की होनी है गवाही
बारिश की पानी की वजह से अंडर पास में पानी भरा हुआ है, जिससे सड़क का कटान जारी है. कभी भी कोई हादसा हो सकता है.
-आशीष कुमार, राहगीर
अंडरपास की वजह से जो स्थिति उत्पन्न हुई है. उसके संबंध में अधिकारियों से बात की गई है. इसका जल्द ही कोई निदान निकाला जाएगा.
-दिनेश कुमार चौधरी, बीजेपी विधायक