जौनपुर: भोजपुरी फिल्मों में आम्रपाली दुबे का जाना-माना नाम है. आम्रपाली दुबे गोरखपुर की रहने वाली हैं. वह अब तक 25 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं, लेकिन इतने कम समय में वह भोजपुरी फिल्मों से एक बड़ा नाम हासिल कर चुकी हैं.
जिले में एक कार्यक्रम में पहुंचीं तो उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि भोजपुरी के लिए फिल्म सिटी बनाने और एक इंस्टिट्यूट बनाने की मांग वह कर रही हैं, जिसको पूर्वांचल की काफी जरूरत है. आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे ने निरहुआ हिंदुस्तानी फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. अब उनकी रोमियो राजा और राजमहल जैसी फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: मकर संक्रांति पर महंगाई की मार, दुकानों पर पसरा सन्नाटा
आम्रपाली दुबे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि पूर्वांचल में भोजपुरी के फिल्म सिटी की एक बड़ी जरूरत है. वहीं जब आम्रपाली दुबे से भोजपुरी फिल्मों में फूहड़ता को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पहले की कुछ भोजपुरी फिल्में और भोजपुरी एल्बम में फूहड़ता की वजह से भोजपुरी को बदनाम किया गया है, लेकिन मैंने 25 फिल्में की हैं और मेरी सभी फिल्में परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकती हैं. मेरी कोशिश होती है की फिल्में ऐसी हों, जिसको लोग अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकें. वहीं मेरी दो बड़ी फिल्में रोमियो राजा और राजमहल आने को तैयार है.