ETV Bharat / state

मुस्लिम लड़कियों के लिए मिसाल बनीं अफीफा, पहली बार में पास किया ज्यूडिशरी परीक्षा - उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के जौनपुर की अफीफा ने यूपी ज्यूडिशियल सर्विस में 296वां रैंक प्राप्त किया है. अफीफा की इस सफलता से उसके परिजन काफी खुश हैं. उसने इसका श्रेय माता-पिता को दिया.

यूपी ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा में अफीफा ने सफलता हासिल की.
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 10:50 PM IST

जौनपुर: यूपी ज्यूडिशियल सर्विस (सिविल जज जूनियर डिविजन) में 296 रैंक लाकर अफीफा ने जिले का नाम रोशन किया है. अफीफा ने सफलता का श्रेय माता-पिता और परिजनों को दिया.

यूपी ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा में अफीफा ने सफलता हासिल की.


लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कटघरा एरिया के एक छोटे से घर से अफीफा हैं. अफीफा के दो बहन, तीन भाई हैं. अफीफा के पिता पेशे से डॉक्टर हैं. अफीफा ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई जौनपुर से किया है. इसके बाद उसने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीएएलएलबी की शिक्षा ली. पब्लिक सर्विस कमीशन इलाहाबाद द्वारा आयोजित यूपी ज्यूडिशियल सर्विस 2018 का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें अफीफा ने 296 रैंक प्राप्त किया. अफीफा के इस सफलता से उसके परिजन काफी खुश हैं.


ईटीवी भारत ने अफीफा से की बातचीत-
जब बीएएलएलबी में एडमिशन हुआ था तभी ज्यूडिशियल सर्विस करने का मन बना लिया था. इसके लिए फिर तैयारियां करनी शुरू कर दी थी. अफीफा ने कहा कि आज भी समाज में लड़के और लड़कियों को एक बराबर नहीं समझा जाता है. इसलिए कहना चाहूंगी कि लड़कों के बराबर लड़कियों को तवज्जो दें, जिससे वह जो बनना चाहती हैं वो बने सकें.

जौनपुर: यूपी ज्यूडिशियल सर्विस (सिविल जज जूनियर डिविजन) में 296 रैंक लाकर अफीफा ने जिले का नाम रोशन किया है. अफीफा ने सफलता का श्रेय माता-पिता और परिजनों को दिया.

यूपी ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा में अफीफा ने सफलता हासिल की.


लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कटघरा एरिया के एक छोटे से घर से अफीफा हैं. अफीफा के दो बहन, तीन भाई हैं. अफीफा के पिता पेशे से डॉक्टर हैं. अफीफा ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई जौनपुर से किया है. इसके बाद उसने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीएएलएलबी की शिक्षा ली. पब्लिक सर्विस कमीशन इलाहाबाद द्वारा आयोजित यूपी ज्यूडिशियल सर्विस 2018 का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें अफीफा ने 296 रैंक प्राप्त किया. अफीफा के इस सफलता से उसके परिजन काफी खुश हैं.


ईटीवी भारत ने अफीफा से की बातचीत-
जब बीएएलएलबी में एडमिशन हुआ था तभी ज्यूडिशियल सर्विस करने का मन बना लिया था. इसके लिए फिर तैयारियां करनी शुरू कर दी थी. अफीफा ने कहा कि आज भी समाज में लड़के और लड़कियों को एक बराबर नहीं समझा जाता है. इसलिए कहना चाहूंगी कि लड़कों के बराबर लड़कियों को तवज्जो दें, जिससे वह जो बनना चाहती हैं वो बने सकें.

Intro:
जौनपुर (जुलाई 21) लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कटघरा एरिया में डाक्टर इरफान की पुत्री अफ़ीफ़ा ने यूपी जुडिशियल सर्विस( सिविल जज जूनियर डिविजन ) में 296 अंक ला कर जिले का मान बढ़ाया. मुस्लिम लड़कियों के लिए मिशाल बनने का काम किया. अफ़ीफ़ा ने इसका श्रेय माता - पिता एवं परिजनों को दिया. जो उनका मनोबल बढ़ाने का काम किये.अफ़ीफ़ा का मानना की अगर लड़कियां पर विश्वास करके उन्हें पड़ने का मौका दिया जाएं तो वो अपने परिवार समाज का नाम रोशन करने का काम करती है. जाहे वो किसी भी समाज ने क्यो न जुड़ी हो.


Body:वीओ - लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कटघरा एरिया के एक छोटे से घर में अफ़ीफ़ा का जन्म हुआ, अफ़ीफ़ा के दो बहन तीन भाई है. अफ़ीफ़ा के पिता पेशे से डॉक्टर है जो पांचों बच्चों का पालन पोषण करते हुए अच्छी तालीम दिया. अफ़ीफ़ा में इंटर मीडिएट तक कि पढ़ाई जौनपुर में किया उसके बाद बीएएलएलबी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से तालीम लिया. जिसके बाद जुडिशियल सर्विस 2018 के लिए आवेदन कर दिया. जिसका परिणाम घोषित

पब्लिक सर्विस कमीशन   इलाहाबाद द्वारा आयोजित यूपी जुडिशियल सर्विस( सिविल जज जूनियर डिविजन )2018 का परिणाम घोषित हुआ जिसमें 296 रैंक प्राप्त हुआ. रिजल्ट घोषित के बाद परिवार के खुशियों का ठिकाना नहीं रहा, रिश्तेदार एवं पड़ोसियों के बधाई देने में लिए घर में तांता लगा हुआ है.


Conclusion:ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में अफीफा ने बताया कि जब उनका एडमिशन बीएएलएलबी में हुआ था तभी जुडिशियल सर्विस करने का मन बना लिया था उसके लिए वो तैयारियां करनी शुरू कर दी थी. अफ़ीफ़ा ने बताया की पेपर के लिए खास पढ़ाई नहीं कर पर सलिब्स पर ध्यान देकर अध्ययन किया उसी का परिणाम है.

अफ़ीफ़ा ने आगे कहा की आज भी समाज में लड़कों एवं लड़कियों को एक बराबर नहीं समझा जाता है. इसलिए सारे पेरेंटस से कहूंगी की वो लड़का के बराबर लड़कियों को तबज्जो दे. जिससे वो जो बनना चाहती है वो बनें. अफ़ीफ़ा ने लड़कियों से कहा की वो हार्ड वर्क करें जिससे जो आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.
अफ़ीफ़ा ने बताया की वो पढ़ाई करते समय गरीब बच्चों को पढ़ाने का काम करती थी आगे समय मिला तो समाजकार्य करती रहेगी

बाईट -- अफ़ीफ़ा (जुडिशियल सर्विस परीक्षा उत्तीर्ण)

Thanks & regards
Surendra Kumar Gupta
8052323232, 7499077473
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.