जौनपुर: यूपी ज्यूडिशियल सर्विस (सिविल जज जूनियर डिविजन) में 296 रैंक लाकर अफीफा ने जिले का नाम रोशन किया है. अफीफा ने सफलता का श्रेय माता-पिता और परिजनों को दिया.
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कटघरा एरिया के एक छोटे से घर से अफीफा हैं. अफीफा के दो बहन, तीन भाई हैं. अफीफा के पिता पेशे से डॉक्टर हैं. अफीफा ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई जौनपुर से किया है. इसके बाद उसने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीएएलएलबी की शिक्षा ली. पब्लिक सर्विस कमीशन इलाहाबाद द्वारा आयोजित यूपी ज्यूडिशियल सर्विस 2018 का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें अफीफा ने 296 रैंक प्राप्त किया. अफीफा के इस सफलता से उसके परिजन काफी खुश हैं.
ईटीवी भारत ने अफीफा से की बातचीत-
जब बीएएलएलबी में एडमिशन हुआ था तभी ज्यूडिशियल सर्विस करने का मन बना लिया था. इसके लिए फिर तैयारियां करनी शुरू कर दी थी. अफीफा ने कहा कि आज भी समाज में लड़के और लड़कियों को एक बराबर नहीं समझा जाता है. इसलिए कहना चाहूंगी कि लड़कों के बराबर लड़कियों को तवज्जो दें, जिससे वह जो बनना चाहती हैं वो बने सकें.