जौनपुर: दिल्ली के तालकटोरा मैदान में 20 जनवरी को 'परीक्षा में चर्चा' का आयोजन किया जा रहा है. इस चर्चा में जौनपुर के दो छात्रों का चयन हुआ है. एक ग्यारहवीं क्लास का छात्र है जो अंजू गिल एकेडमी लाइनबाजार थाना अंतर्गत कटघरा में पढ़ता है. इस छात्र ने बताया कि घर परिवार में बहुत खुशी है. पीएम से मिलकर जौनपुर की प्रसिद्ध इमरती भेंट करूंगा.
जौनपुर के दो छात्रों का हुआ चयन
- लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित कटघरा स्थित अंजू गिल एकेडमी क्लास 11वीं के छात्र आदर्श शर्मा का चयन 'परीक्षा की चर्चा' में हुआ है.
- यह आयोजन 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया जाना है.
- वहीं बक्शा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के निवासी अरुण कुमार मिश्रा का भी चयन हुआ है.
आदर्श मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के बारे में मेरे प्रिसिंपल सर ने बताया कि इस पर हमने दादा जी के मोबाइल से सेंड किया. इसके बाद मेरे दादा जी के मोबाइल पर फोन आया कि आपके पोते का सेलेक्शन हुआ है और 20 तारीख को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होना है. इस फोन पर दादा को विश्वास नहीं हुआ. जब दादा जी को जिलाधिकारी ने फोन कर बताया तो दादा जी को विश्वास हो गया कि सही में जाना है. उसके बाद सब बधाई देने पहुंचने लगे.
आदर्श होनहार छात्र है. जब हम लोगों को सूचना मिली तो बधाइयां देने वालों का फोन आ रहा है. प्रधानमंत्री के इस प्रोग्राम से लड़कों में कॉन्फिडेंस क्षमता का विस्तार होगा. गांव के लड़के जो कभी सोच नहीं सकते कि वो कभी प्रधानमंत्री से मिल पाएंगे ये एक सपना साकार होने जैसा है.
-राजीव रंजन, प्रिंसिपल