जौनपुर : मल्हनी के सपा विधायक लकी यादव के आवास पर रविवार की रात जेसीज चौराहे के पास पुलिस और उनके समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी. इसका वीडियो भी सामने आया था. पुलिस और विधायक पक्ष के लोग आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं घटना से गुस्साए समर्थक जिलाध्यक्ष डॉ रामअवध पाल की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र सौंपकर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. पत्र में शहर कोतवाल पर विधायक को धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है.
बता दें कि जिले के सिटी कोतवाली स्थित जेसीज चौराहे के समीप रविवार की रात 11 बजे जेसीज चौराहे से ओलन्दगंज मार्ग का चौड़ीकरण करने का कार्य चल रहा था. पुलिस के अनुसार मल्हनी के विधायक लकी यादव के आवास के सामने जूनियर इंजीनियर, ठेकेदार समेत चार लोग कार्य करवा रहे थे. इसी बीच विधायक के कहने पर उनके सुरक्षा कर्मी तीन लोगों को पकड़कर विधायक आवास में लेकर चले गए, जबकि एक व्यक्ति भाग निकला. पुलिस इंजीनियर समेत तीनों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही थी. इस दौरान विधायक समर्थकों व पुलिस कर्मियों के बीच नोकझोक और धक्का मुक्की हो गयी.
वहीं विधायक के शिकायती पत्र के अनुसार 23 अप्रैल की रात करीब 11 बजे उनके आवास में चार संदिग्ध व्यक्ति घुस रहे थे. विधायक ने सीसीटीवी कैमरे में उन्हें देख लिया. इसके बाद तत्काल नीचे आकर सुरक्षा कर्मियों को भेजकर जानकारी लेने लगे. चारों संदिग्धों से आवास में घुसने का कारण पूछना चाहा कि वे भागने की कोशिश करने लगे. इस पर सुरक्षा कर्मियों ने तीन को पकड़ लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई थी. लगभग 30 मिनट बाद पुलिस आवास पर पहुंच गई थी.
इस घटना के बाद तमाम सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. अफसरों को पत्र सौंपकर मामले की जांच कराने की मांग की. इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल, विधायक रागिनी सोनकर, पंकज पटेल, पूर्व विधायक लल्लन प्रसाद यादव, लालबहादुर यादव,राजनरायन बिन्द ,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, डॉ जितेंद्र यादव,दीपचंद राम, महासचिव हिसामुद्दीन शाह श्याम बहादुर पाल, राजेंद्र टाइगर, राहुल त्रिपाठी , गप्पू मौर्या, रमापति यादव, इर्शाद मंशूरी आदि थे.
यह भी पढ़ें : जौनपुर के सपा विधायक के आवास पर पुलिस और समर्थकों में धक्कामुक्की, देखिए Video