जौनपुर: जनपद का केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्व अधीक्षक के कारनामों के चलते सुर्खियों में हैं. डॉ. विशाल यादव इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक रहते हुए उन्होंने अपने अधिकारों का जमकर दुरुपयोग किया. यहां तक कि अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में लगे हुए एसी को निकलवा कर अपने घर पर लगवा लिया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व अधीक्षक ने किया अपने अधिकारों का दुरुपयोग-
जौनपुर के केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व अधीक्षक डॉ. विशाल यादव के कारनामों के चलते स्वास्थ्य विभाग कुछ ज्यादा ही परेशान है.अधीक्षक ने अपने कार्यकाल में रहते हुए अधिकारों का दुरुपयोग किया और वहीं अस्पताल के मरीजों के लिए लगाए गए एयर कंडीशन को निकलवा कर अपने घर पर लगवाया. वहीं इसकी जांच करने पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले को सही पाया है.
ये भी पढ़ें:-बिजनौर: कान की बाली छीनकर भाग रहे तांत्रिक को भीड़ ने पीटा
स्थानांतरण के बाद भी जमें हुए हैं डाॅ.साहब-
वहीं अस्पताल में उनके खिलाफ कई अनियमितता की जांच भी शुरू हो गई है. जिसके चलते उनका स्थानांतरण जनपद के ही रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया है. लेकिन स्थानांतरण के बाद भी वह केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमे हुए हैं, लेकिन डॉ . विशाल यादव किसी भी जांच के सामने प्रस्तुत नहीं हुए. जिले में स्वास्थ्य के बड़े अधिकारी भी अब उनके प्रभाव आगे बौने साबित हो रहे हैं.
केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व अधीक्षक डॉ. विशाल यादव ने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर का एसी अपने आवास में लगवाया है जो गलत है. अगर वह उसे पूर्व स्थिति में नहीं लौटाते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी. वहीं उनका स्थानांतरण रामनगर में किया गया है.
-डॉ. राम जी पांडेय,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जौनपुर