जौनपुर: जनपद में ट्रेन से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. मुंबई और गुजरात से ट्रेनें लगातार प्रवासी मजदूरों को लेकर जौनपुर जंक्शन पहुंच रही हैं. हर दिन लगभग 12 से ज्यादा ट्रेनें पहुंच रही हैं. वहीं इन ट्रेनों से उतरने के बाद यात्रियों को रोडवेज की बसों से उनके घरों तक ले जाया जा रहा है. अब तक रोडवेज की साधारण बसें लगाई जाती रही हैं, लेकिन साधारण बसें उपलब्ध न होने के कारण शुक्रवार जनरथ की एसी बसें लगाई गई हैं.
जहां प्रवासी मजदूर ट्रेन में स्लीपर में सफर करके पहुंच रहे हैं तो वहीं शुक्रवार उन्हें घर ले जाने के लिए एसी बसों का इंतजाम है. साधारण बसों की कमी के चलते शुक्रवार यात्रियों को घर ले जाने के लिए एसी बसें लगाई गई हैं. वहीं इससे चालक-परिचालक भी काफी उत्साहित हैं.
रोडवेज बस के चालक त्रिभुवन राम पांडे ने बताया कि शुक्रवार एसी की जनरथ बसें लगाई गई हैं. वहीं यात्रियों की किस्मत है कि शुक्रवार उन्हें एसी बसों में सफर करने का मौका मिलेगा.वहीं रोडवेज बस चालक केशव तिवारी बताते हैं कि शुक्रवार को ज्यादातर ऐसी बसें लगाई गई है. कुछ साधारण बसें भी हैं. इनसे बसों से प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाया जाएगा.