जौनपुर: तीन साल की पुरानी रंजिश के चलते राशन लेने गए युवक पर तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. एक युवक घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस घटना पर परिजनों का कहना है कि इससे पहले भी कई बातों को लेकर झगड़ा होता था, लेकिन गुरुवार को दबंगों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
- सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में दशरथ चौहान राशन की दुकान से राशन लेने गया था.
- इसी बीच राशन लेने से पहले ही धारदार हथियारों से दंबगों ने उस पर हमला कर दिया. इससे युवक को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
- हमले में एक अन्य युवक भी दबंगों का शिकार हो गया, जिसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
- घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है.
- गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है.
- मृतक के परिजनों का कहना है कि राशन लेने गए थे, उसी समय लोगों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया. यह प्रधानी चुनाव की रंजिश थी. उसके बाद कई और मामले थे, जिसको लेकर तीन साल से विवाद चल रहा था.
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में दो पक्षों में आपस में मारपीट हो गई. इसमें उपचार के समय एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दूसरे का उपचार चल रहा है. पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.-नृपेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर