जौनपुर: बक्सा थाना क्षेत्र के जगनपुर गांव में मिट्टी से पाट दिए गए कुएं में एक महिला काम करते हुए करीब 40 फीट नीचे धंस गई. महिला के धंसने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई. मौके पर पहुंची स्थानीय फोर्स और जिला प्रशासन ने जेसीबी से खोदाई कर मिट्टी हटाने का काम किया लेकिन महिला का पता न चल सका.
दलदल में धंसी महिला
- जगनपुर गांव के निवासी अरुण यादव के घर के सामने पुराना कुआं था.
- कुआं को कुछ वर्ष पहले सूख जाने के कारण कूड़ा करकट से पाट दिया गया था.
- पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के कारण कुएं में डाला गया कूड़ा दलदल हो गया था.
- आज सुबह अरुण की पत्नी हिरावती देवी किसी कार्य से बाहर निकली थीं.
- वह जब पटे हुए कुएं पर पहुंचीं तो धंसने लगीं.
इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: बारिश के चलते ढही शाही ईदगाह की दीवार, 12 लोग हुए घायल
वाराणसी NDRF की टीम को बुलाया गया
- शोर मचाने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास किया.
- देखते ही देखते वो पूरी तरह से दलदल में समाती चली गई.
- इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर नायब तहसीलदार सहित स्थानीय पुलिस पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गई.
- सफलता न मिलता देख NDRF की टीम को वाराणसी से बुलाया गया.
जगनपुर क्षेत्र में एक पटे हुए कुआं में महिला के धंसने की सूचना मिलने पर हम सभी लोग यहां पर पहुंचे. जेसीबी से मिट्टी हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन बारिश के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. महिला का पता न चल पाने के कारण वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है जिससे कि महिला का शव बरामद किया जा सके.
-राजेंद्र प्रसाद, तहसीलदार