जौनपुर: जिले में विद्यालय के एक शिक्षक की करतूत का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि धर्मापुर विकासखंड के एक परिषदीय स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा अपने कार्यालय में ही एक महिला के साथ अश्लील हरकत की गई. इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने इस पूरे मामले पर जांच बैठा दी है. उन्होंने जांच रिपोर्ट के बाद शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
धर्मापुर विकासखंड के एक परिषदीय स्कूल में एक शिक्षक की काली करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा एक महिला के साथ अश्लील हरकत की जा रही है. वायरल वीडियो होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच बैठा दी है. इस प्रकरण का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी शिक्षक मेडिकल अवकाश पर चला गया है.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि एक वायरल वीडियो का मामला उनके पास आया है. इस वीडियो के संबंध में जांच कराई जा रही है. अगर शिक्षक दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.