जौनपुर: जनपद में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण संख्या भी अब तेजी से बढ़ रही है. हालांकि इन दिनों जनपद के ग्रामीण इलाकों में कोरोना की रफ्तार सुस्त हो गई है, जिसके कारण ग्रामीण इलाकों में लोग अब राहत की सांस ले रहे हैं, जबकि शहर में अब कोरोना वायरस का लगातार बढ़ रहा है. 12 घंटे में 68 नए कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं, जिनमें शहर के ही बीस मरीज हैं.
शहर के अब सभी इलाकों में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं, जिसके कारण शहर में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. नए आए मामलों में शकर मंडी में दो सगे भाई और पुलिस लाइन के दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जनपद में इन दिनों 1026 एक्टिव मरीज हैं, जबकि कुल मरीजों की संख्या 2814 पहुंच गई है. जनपद में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या भी अब बढ़कर 35 तक जा पहुंची है.
जनपद में इन दिनों बढ़ते हुए कोरोना वायरस मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा एंटीजन टेस्ट भी हो रहे हैं. इसके कारण इन दिनों जनपद में संख्या भी तेजी से निकल कर सामने आ रही है. पिछले 12 घंटों में 68 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. वहीं एंटीजन टेस्ट में 110 मामले भी सामने आए हैं, जिनकी बीडीएल जांच लखनऊ के लिए भेजी गई है.
नए आए मामलों में 20 मरीज शहर के ही हैं. वहीं पिछले 12 घंटों में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है. जनपद में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 35 तक जा पहुंचा है. वहीं जनपद में इन दिनों काफी कोरोना वायरस मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. लेकिन आए दिन शिकायत मिल रही है कि वह बाजारों में घूमते हुए देखे जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन से संक्रमित मरीजों को घूमते हुए पाए जाने पर एफआईआर करने के निर्देश भी दिए हैं .