जौनपुर : मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पांडेपुर बुढ़िया किनारा के पास अनियंत्रित ट्रक सुबह एक घर में घुस गया, जिससे मकान जमींदोज हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. मौके से ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को प्रयागराज हॉस्पिटल भेज दिया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
दरअसल, मुंगराबादशाह कोतवाली के पांडेयपुर बुढ़िया मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक दिनेश पांडेय के घर में घुस गया. घर कच्चा था. मकान में ट्रक घुसने से वह जमींदोज हो गया. तेज आवाज होने से आसपास के पड़ोसी जाग गए, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. मलबे में दबने से तीन की तुरंत मौत हो गई और पांच लोग घयाल हो गए.
एसपी ग्रामीण संजय राय ने बताया कि ट्रक जौनपुर से प्रयागराज जा रहा था. घटना के बाद चालक फरार हो गया है. ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. रजिस्ट्रेशन नंबर से मकान तक मालिक का पता लगाया जा रहा है. तहरीर प्राफ्त होते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.