ETV Bharat / state

बारिश का कहर, कच्चा मकान गिरने से 3 की मौत - जौनपुर में कच्चा मकान गिरा

जौनपुर में बारिश के चलते कच्चा मकान गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

जौनपुर में बारिश
जौनपुर में बारिश
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 10:54 AM IST

जौनपुर : जिले में बीते 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. गुरुवार कि सुबह करीब 4 बजे सुजानगंज क्षेत्र के सरायखानी गांव में कच्चा मकान गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

गुरुवार की सुबह 4 बजे बारिश के चलते कच्चा मकान ढह गए. इस दौरान हुई तेज आवाज से आस-पास के लोग सहम गए. लोगों ने मलबे में से परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मरने वालों की पहचान पति, पत्नी और पुत्री के रूप में हुई है. वही भाभी और भांजी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

यह हादसा तब हुआ जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. मकान ढहने से भारत लाल जायसवाल, गुलाबा देवी और साक्षी की मौत हो गई हैं. वहीं रेनू देवी और काजल गंभीर रूप से घायल हैं. मौके पर तहसीलदार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं.

जौनपुर : जिले में बीते 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. गुरुवार कि सुबह करीब 4 बजे सुजानगंज क्षेत्र के सरायखानी गांव में कच्चा मकान गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

गुरुवार की सुबह 4 बजे बारिश के चलते कच्चा मकान ढह गए. इस दौरान हुई तेज आवाज से आस-पास के लोग सहम गए. लोगों ने मलबे में से परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मरने वालों की पहचान पति, पत्नी और पुत्री के रूप में हुई है. वही भाभी और भांजी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

यह हादसा तब हुआ जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. मकान ढहने से भारत लाल जायसवाल, गुलाबा देवी और साक्षी की मौत हो गई हैं. वहीं रेनू देवी और काजल गंभीर रूप से घायल हैं. मौके पर तहसीलदार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.