जौनपुर: जनपद में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक मामले पाए जाने का रिकॉर्ड भी फिर टूटा है. बुधवार को आई रिपोर्ट में 188 नए कोरोना वायरस मरीज पाए गए हैं. इन मामलों में 51 मरीज मुंगरा बादशाहपुर के हैं तो वहीं 32 लोग शाहगंज के रहने वाले हैं. कोरोना के नए मरीजों में बैंक और स्वास्थ्य कर्मचारी के अलावा व्यापारी और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
जनपद में अब कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 1683 पहुंच गई है, जिसमें 681 एक्टिव हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 22 हो गई है. जनपद में 1 दिन में इतने कोरोना वायरस मरीज मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है, क्योंकि संक्रमण रोकने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं. संक्रमण के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
कोरोना के लिए बनाए गए अस्पतालों में जगह भी नहीं बची है, जिसके चलते होटलों को भी एल-1 हॉस्पिटल के तौर पर प्रयोग करने की शुरुआत हो चुकी है. लगातार संक्रमण के ज्यादा मामला पाए जाने से स्वास्थ्य कर्मी भी परेशान हैं. जनपद में इन दिनों घर-घर कोरोना के मरीजों को ढूंढने के लिए 110 स्वास्थ्य टीम लगाई गई है, जिससे कि कोरोना वायरस के मरीज सामने आ सके.
वहीं जनपद में अब लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए बेड भी नहीं मिल पा रहे हैं, क्योंकि सभी एल-1 हॉस्पिटल फुल हो चुके हैं. वहीं अब होटलों में पेड अस्पताल की शुरुआत भी हो चुकी है. वहीं हल्के लक्षणों वाले लोगों को घर पर ही होम आइसोलेशन के लिए कहा जा रहा है. जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 1798 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें 188 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.