जालौन: गेहूं खरीद की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. गेहूं खरीद के लिए 500 तहसीलों में 65 क्रय केंद्र खोले गए हैं. 840 रुपए समर्थन मूल्य पर सभी किसानों से गेहूं खरीदा जाएगा. 72 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान कर दिया जाएगा. साथ ही कोई भी शिकायत मिलने पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जिले में पिछले वित्त वर्ष में गेहूं खरीद में किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा था. 10 दिन लाइन में लगे होने के बाद भी उनका नंबर केंद्र पर नहीं आ पाता था. इसके लिए किसानों में काफी रोष दिखाई दिया. इस बार जिला प्रशासन ने ऐसी कोई भी समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए 65 गेहूं क्रय केंद्र खोले हैं.
उरई तहसील के 25 कोंच तहसील के 12, जालौन तहसील के 11, कालपी तहसील के 10 और माधवगढ़ तहसील के 6 केंद्र बने हैं. साथ ही वारदाना का स्टॉक पहले से ही हो गया है. जिलाधिकारी ने बताया सभी खरीद केंद्र सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे. किसी भी भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने चेतावनी दी है कि केंद्रों में किसानों को खरीद के लिए परेशान होने की शिकायत पर केंद्र संचालक के साथ जिम्मेदार अफसर भी नापे जाएंगे. उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अभी से केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लें. इससे गेहूं खरीद शुरू होने तक किसी प्रकार की अव्यवस्था न रहे. जिले में पिछली बार की तरह ही इस बार एक लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदा जाएगा.