ETV Bharat / state

जालौन: 74 क्रय केंद्रों पर किसानों से खरीदा जा रहा गेहूं - jalaun news

जालौन की डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि जिला प्रशासन ने इस बार गेहूं खरीद का लक्ष्य एक लाख मैट्रिक टन से ऊपर रखा है, जिसके लिए पांच तहसीलों में 74 केंद्र खोले गए हैं. डीएम ने बताया कि गेहूं खरीद का समय सुबह 9 से शाम 6 बजे तक रहेगा.

wheat purchasing in jalaun
wheat purchasing in jalaun
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 4:43 PM IST

जालौन: जिले में एक अप्रैल से किसानों से गेहूं खरीदने के लिए पांच तहसीलों में 74 गेहूं क्रय केंद्र खोले गए हैं. गेहूं खरीद को लेकर खाद्य विपणन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. दो हजार किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जिन्हें सेंटर पर पहुंचने पर टोकन सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी. इस प्रक्रिया से किसान बिना इंतजार किए गेहूं क्रय कर सकेंगे. अभी तक जिले में सेंटर पर सौ क्विंटल के करीब किसानों से गेहूं खरीदा जा चुका है, जिनका भुगतान 72 घंटे के अंदर किसानों के खाते में सीधे भेजा जा रहा है.

बता दें कि जिला प्रशासन ने गेहूं खरीद के लिए पांच तहसीलों में 74 केंद्र खोले हैं. शासन से निर्धारित 1,975 समर्थन मूल्य पर सभी किसानों से गेहूं की खरीद शुरू की जा चुकी है. सेंटर पर गेहूं खरीदने के बाद 72 घंटे के अंदर किसानों का भुगतान कर दिया जा रहा है.

डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि जिला प्रशासन ने इस बार गेहूं खरीद का लक्ष्य एक लाख मैट्रिक टन से ऊपर रखा है, जिसके लिए पांच तहसीलों में 74 केंद्र खोले गए हैं. किसी भी केंद्र पर शिकायत मिलने पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसानों को पंजीकरण के समय ही टोकन मिलने की व्यवस्था रखी गई है, जिससे किसानों को मंडी में इंतजार न करना पड़े.

इसे भी पढ़ें:- यूपी में बढ़ा गेहूं का समर्थन मूल्य, 1975 रुपये प्रति कुंतल

डीएम ने बताया कि गेहूं खरीद का समय सुबह 9 से शाम 6 बजे तक रहेगा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी भी दी है कि वे अभी से केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करा लें, जिससे गेहूं खरीद शुरू होने पर किसानों को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का शिकार न होना पड़े.

जालौन: जिले में एक अप्रैल से किसानों से गेहूं खरीदने के लिए पांच तहसीलों में 74 गेहूं क्रय केंद्र खोले गए हैं. गेहूं खरीद को लेकर खाद्य विपणन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. दो हजार किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जिन्हें सेंटर पर पहुंचने पर टोकन सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी. इस प्रक्रिया से किसान बिना इंतजार किए गेहूं क्रय कर सकेंगे. अभी तक जिले में सेंटर पर सौ क्विंटल के करीब किसानों से गेहूं खरीदा जा चुका है, जिनका भुगतान 72 घंटे के अंदर किसानों के खाते में सीधे भेजा जा रहा है.

बता दें कि जिला प्रशासन ने गेहूं खरीद के लिए पांच तहसीलों में 74 केंद्र खोले हैं. शासन से निर्धारित 1,975 समर्थन मूल्य पर सभी किसानों से गेहूं की खरीद शुरू की जा चुकी है. सेंटर पर गेहूं खरीदने के बाद 72 घंटे के अंदर किसानों का भुगतान कर दिया जा रहा है.

डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि जिला प्रशासन ने इस बार गेहूं खरीद का लक्ष्य एक लाख मैट्रिक टन से ऊपर रखा है, जिसके लिए पांच तहसीलों में 74 केंद्र खोले गए हैं. किसी भी केंद्र पर शिकायत मिलने पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसानों को पंजीकरण के समय ही टोकन मिलने की व्यवस्था रखी गई है, जिससे किसानों को मंडी में इंतजार न करना पड़े.

इसे भी पढ़ें:- यूपी में बढ़ा गेहूं का समर्थन मूल्य, 1975 रुपये प्रति कुंतल

डीएम ने बताया कि गेहूं खरीद का समय सुबह 9 से शाम 6 बजे तक रहेगा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी भी दी है कि वे अभी से केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करा लें, जिससे गेहूं खरीद शुरू होने पर किसानों को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का शिकार न होना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.