ETV Bharat / state

पानी के टैंकर ने युवक को रौंदा, ग्रामीणों ने लगाया जाम - samosa seller died in accident

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. बुंलेदखंड एक्सप्रेस वे पर काम कर रहे पानी के टैंकर ने एक युवक को रौंद दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों ने लगाया जाम
ग्रामीणों ने लगाया जाम
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 9:32 PM IST

जालौन: जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में लगे पानी के टैंकर ने साइकिल से समोसा बेचने जा रहे युवक को रौंद दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सहाव के पास जाम लगा दिया. माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने पांच थानों की फोर्स को बुला लिया. उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह ने लोगों को समझाते हुए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया और माहौल शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला
मामला उरई मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर गोहन थाना क्षेत्र का है. भूपका गांव के रहने वाले रामप्रकाश एक्सप्रेसवे में काम कर रहे कर्मचारियों को समोसे बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. रोज की तरह रामप्रकाश रविवार को समोसे बेचने घर से साइकिल से निकले थे. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में पानी का छिड़काव कर रहा टैंकर तेज गति से युवक को रौंदता चला गया. धूल की चादर जब हल्की हुई तो राहगीरों ने मृत युवक को देखा. मृतक स्थानीय होने की वजह से गांव के लोग इकट्ठे हो गए. लोगों ने युवक के शव को बीच सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को देख पांच थानों की फोर्स को बुला लिया.

इसे भी पढ़ें: जालौन प्रशासन ने अपनी सीमा में नहीं घुसने दिए वाहन, हाईवे पर लगा लंबा जाम

उपजिलाधिकारी ने शांत कराया माहौल
अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह और सीओ विजय आनंद मौके पर पहुंचे. मृतक के घरवालों को उचित मुआवजा दिलाने की बात करते हुए माहौल शांत कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. टक्कर मारने वाले पानी के टैंकर को थाने में खड़ा करवा दिया है. ड्राइवर मौके से फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

जालौन: जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में लगे पानी के टैंकर ने साइकिल से समोसा बेचने जा रहे युवक को रौंद दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सहाव के पास जाम लगा दिया. माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने पांच थानों की फोर्स को बुला लिया. उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह ने लोगों को समझाते हुए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया और माहौल शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला
मामला उरई मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर गोहन थाना क्षेत्र का है. भूपका गांव के रहने वाले रामप्रकाश एक्सप्रेसवे में काम कर रहे कर्मचारियों को समोसे बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. रोज की तरह रामप्रकाश रविवार को समोसे बेचने घर से साइकिल से निकले थे. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में पानी का छिड़काव कर रहा टैंकर तेज गति से युवक को रौंदता चला गया. धूल की चादर जब हल्की हुई तो राहगीरों ने मृत युवक को देखा. मृतक स्थानीय होने की वजह से गांव के लोग इकट्ठे हो गए. लोगों ने युवक के शव को बीच सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को देख पांच थानों की फोर्स को बुला लिया.

इसे भी पढ़ें: जालौन प्रशासन ने अपनी सीमा में नहीं घुसने दिए वाहन, हाईवे पर लगा लंबा जाम

उपजिलाधिकारी ने शांत कराया माहौल
अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह और सीओ विजय आनंद मौके पर पहुंचे. मृतक के घरवालों को उचित मुआवजा दिलाने की बात करते हुए माहौल शांत कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. टक्कर मारने वाले पानी के टैंकर को थाने में खड़ा करवा दिया है. ड्राइवर मौके से फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.